IPL: पंजाब के कोच ने किया खुलासा, खराब प्रदर्शन के लिए ये खिलाड़ी हैं जिम्मेदार

अश्विन की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन वे उसे बरकरार नहीं रख सके।

By भाषा | Updated: May 19, 2018 23:03 IST

Open in App

पुणे, 19 मई। किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच ब्रेड हॉज ने टीम के खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए यह माना कि उनकी टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और गेंदबाजी में भी सिर्फ दो गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन वे उसे बरकरार नहीं रख सके।

टीम बुधवार को मुंबई इंडियंस से तीन रन के मामूली अंतर से मैच हार गई। प्लेऑफ में बने रहने के लिए उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के साथ दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।

हॉज ने कहा, 'मुझे लगता है कि लंबे समय तक लगातार जीतते रहने के मामले में यह प्रतियोगिता काफी कठिन है। हम नये कप्तान के साथ नयी टीम है। हमने अपनी सफलता और असफलता से काफी कुछ सीखा है।'

चेन्नई के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले हॉज ने कहा, 'मैं यथार्थवादी सोच रखता हूं , हमारा मध्यक्रम वैसा नहीं चला जैसी उनसे उम्मीदें थी। इसके साथ ही हम कुछ (दो) गेंदबाजों पर बहुत ज्यादा निर्भर करते हैं जो हमें मैच में बनाए रखते हैं।'

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स XI पंजाबरविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या