सलामी बल्लेबाज गिल और अग्रवाल चोट के कारण मैदान पर नहीं उतरे

By भाषा | Updated: December 5, 2021 16:16 IST

Open in App

मुंबई, पांच दिसंबर भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन मैदान पर लगी चोटों के कारण न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरे।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की मीडिया टीम ने रविवार को कहा, ‘‘मयंक अग्रवाल के दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान दायीं बाजू में चोट लग गयी थी। उन्हें ऐतहियात बरतते हुए मैदान पर नहीं उतरने की सलाह दी गयी है। शुभमन गिल के कल क्षेत्ररक्षण करते हुए दायें हाथ के मध्यमा उंगली कट गयी थी। वह आज मैदान में नहीं उतरेंगे।’’

अग्रवाल ने इस टेस्ट में 150 और 62 रन की पारियां खेलीं जबकि गिल ने 44 और 47 रन बनाये।

उनके स्थान पर सूर्यकुमार दयाव और श्रीकर भरत स्थानापन्न के तौर पर मैदान पर उतरे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या