टी20 विश्वकप में आज अफगानिस्तान का न्यूजीलैंड के मुकाबला होना है। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिहाज से बेहद अहम है। क्योंकि इस मैच में अफगानिस्तान की जीत ही टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जाने की संभावना को तय करेगी। वहीं आज होने वाले मैच से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह स्पष्ठ किया है कि उनके ऊपर किसी तरह का बाहरी दबाव नहीं है। एसीबी के मीडिया मैनेजर अब्दुल्ला खान ने कहा कि कप्तान मोहम्मद नबी के ऊपर किसी तरह का बाहरी दबाव नहीं है। टीम परिस्थिति के अनुसार ही अपना स्वभाविक गेम खेलेगी।
टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की हैं ये दो शर्तें
वहीं भारत के सामने सेमीफाइनल में पहुंचने की दो शर्तें है। पहली शर्त ये कि न्यूजीलैंड टीम अफगानिस्तान से आज हार जाए, वहीं दूसरी शर्त भारत आसानी से पूरा कर सकता है और वो है अपने ग्रुप के आखरी मैच में वह नामीबिया को हरा दे। भारत और नामीबिया का मैच सोमवार 8 नवंबर को खेला जाएगा। अगर अफगानिस्तान इस मैच में कीवी टीम को हराने में सफल होता है तो टीम इंडिया सेमीफाइन में पहुंच सकता है। हालांकि न्यूजीलैंड को हराना टीम के लिए आसान नहीं होगा। लेकिन क्रिकेट को असंभवनाओं का खेल माना जाता है।
नेट रनरेट की बदौलत सेमीफाइनल में पहुंच सकेगी टीम इंडिया
इस समय न्यूजीलैंड के 6 अंक हैं। भारत और अफगानिस्तान के 4-4 अंक हैं। भारत के लिए अच्छी बात ये है कि वह रन रेट के मामले में अभी सबसे अव्वल है। ऐसे में अगर अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है और दूसरी ओर सोमवार को भारत नामीबिया को मात देता है तो टीम इंडिया 6 अंक के साथ अपने नेट रन रेट की बदौलत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
अबू धाबी में खेला जाएगा आज का मुकाबला
आज न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में होना है। भारतीय समय के अनुसार ये दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। मौसम की बात करें तो इस दौरान अबू धाबी का तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। रात तक तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ऐसे में साफ है कि खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। अफगानिस्तान के खिलाड़ी ऐसे मौसम से वाकिफ हैं। न्यूजीलैंड के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है।