साल 2014 में ही जोफ्रा आर्चर कर चुके थे Coronavirus की 'भविष्यवाणी', फैंस हो गए दंग

भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने लिए रविवार को करीब एक अरब लोग घरों में बंद रहे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 22, 2020 5:34 PM

Open in App

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अक्सर 'संयोगवश भविष्यवाणी' के चलते सुर्खियों में रहते हैं। अब कोरोना वायरस के खौफ के बीच आर्चर का एक और ट्वीट वायरल हो रहा है, जिससे उनके फैंस काफी हैरान भी हैं।

दरअसल अगस्त 2014 में किया गया जोफ्रा आर्चर का एक ट्वीट वायरल हो चुका है, जिसमें उन्होंने लिखा है- "भागने के लिए कोई स्थान नहीं रहेगा... वह दिन आएगा।"

अब इस ट्वीट को लोग कोविड-19 महामारी से जोड़कर देख रहे हैं और उनके इस ट्वीट पर तरह-तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं।

भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने लिए रविवार को करीब एक अरब लोग घरों में बंद रहे। वहीं घातक संक्रमण से मरन वालों की तादाद बढ़कर 13,000 के पार पहुंच गई है। सबसे बुरी तरह से प्रभावित इटली में कारखाने बंद कर दिए गए हैं। 

इस महामारी के कारण दुनिया के करीब 35 मुल्कों ने बंद (लॉकडाउन) किया है, जिससे जनजीवन, यात्रा और कारोबार प्रभावित हुए है। वहीं सरकारें सीमाएं बंद करने को लेकर जद्दोजहद कर रही हैं और वायरस की वजह से आर्थिक मंदी से बचने के लिए आपातकालीन उपायों में अरब डॉलर लगा रही हैं। 

टॅग्स :जोफ्रा आर्चरइंग्लैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डट्विटरकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या