क्या देश में निकट भविष्य में होगी क्रिकेट की वापसी और आईपीएल? जानिए सौरव गांगुली ने क्या कहा

Sourav Ganguly: कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि स्वास्थ्य स्थिति सुधरने तक देश में क्रिकेट की वापसी...

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 22, 2020 10:10 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत में निकट भविष्य में कोई क्रिकेट नहीं होगा: सौरव गांगुलीमैं उस खेल के आयोजन में यकीन नहीं रखता जिसमें मानव जीवन को खतरा हो: गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोरोना संकट को देखते हुए भारत में निकट भविष्य में क्रिकेट की वापसी की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा है कि वह खेलों के लिए मानव जीवन को खतरे में डालने में यकीन नहीं रखते हैं। 

गांगुली का ये बयान उन रिपोर्ट्स के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि जर्मनी में मई की शुरुआत में बंद दरवाजों के पीछे फुटबॉल सीजन शुरू हो सकता है, जबकि दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी की वजह से खेल गतिविधियां ठप हैं।

भारत में निकट भविष्य में नहीं होगा क्रिकेट: गांगुली

सौरव गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'भारत और जर्मनी की सामाजिक वास्तविकता अलग है, भारत में निकट भविष्य में कोई क्रिकेट नहीं होगा।' 

गांगुली ने कहा, 'बहुत ज्यादा अगर-मगर शामिल हैं। सबसे जरूरी बात, मैं उस खेल के आयोजन में यकीन नहीं रखता जिसमें मानव जीवन को खतरा हो।'

गांगुली के इस बयान से उन अटकलों पर विराम लग गया जिसमें आईपीएल को निकट भविष्य में खाली स्टेडियमों में कराए जाने की चर्चा थी।

हरभजन ने भी जताई सौरव गांगुली के मत से सहमति

भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी गांगुली के मत से सहमति जताई। हरभजन ने कहा कि भारत में फैंस केवल स्टेडियम में देखने को लेकर रोमांचित नहीं होते बल्कि क्रिकेटरों को सार्वजनिक स्थानों पर भी फॉलो करते हैं, जिनमें एयरपोर्ट, टीम होटल और स्टेडियम के बाहर जैसी जगहें शामिल हैं और वर्तमान स्वास्थ्य संकट को देखते हुए ये भयावह स्थिति हो सकती है। 

इस 39 वर्षीय स्पिनर ने कहा, 'जब आईपीएल टीमें यात्रा करती हैं तो एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम के बाहर बहुत भीड़ होती है। क्या आप उन्हें रोकेंगे अगर आप सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना चाहते हैं? जब तक कोविड-19 के लिए वैक्सीन नहीं हो तब तक टॉप श्रेणी की क्रिकेट नहीं होनी चाहिए।'

आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सीईओ केसी विश्वनाथन ने भी गांगुली और हरभजन के विचारों से सहमति जताई और कहा कि यहां तक कि खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी प्रतिबंधों के बावजूद जबर्दस्त भीड़ होती है।

विश्वनाथन ने कहा, 'क्या आपने चेपॉक में हमारे प्रैक्टिस सेशन के दौरान भीड़ देखी थी, जबकि हमने कहा था कि हम लोगों को मैदान के अंदर जाने की इजाजत नहीं देंगे। जीवन दांव पर लगा है, आप भारतीय दर्शकों को इतनी आसानी से नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। हां, वित्तीय नुकसान होगा, लेकिन हमें इसके साथ जीना होगा।'

टॅग्स :सौरव गांगुलीबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीमहरभजन सिंहआईपीएल 2020कोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या