कल से मुस्तफिजुर रहीम समेत बांग्लादेश के 9 खिलाड़ी करेंगे ट्रेनिंग शुरू, चार वेन्यू पर होगी प्रैक्टिस

बीसीबी के अनुसार बोर्ड ने जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहले चरण के अभ्यास सत्र के लिये चार स्थल तैयार किये हैं...

By भाषा | Updated: July 18, 2020 22:29 IST

Open in App

पूर्व कप्तान मुस्तफिजुर रहीम सहित बांग्लादेश के नौ खिलाड़ी रविवार से चार स्थानों पर व्यक्तिगत ट्रेनिंग बहाल करेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इसकी घोषणा की।

बयान के अनुसार, ‘‘खिलाड़ी अकादमी में दौड़ने के अलावा जिम सत्र में हिस्सा लेंगे और इंडोर सेंटर में बल्लेबाजी करेंगे। तीन अन्य स्थलों पर केवल दौड़ने और जिम की सुविधा उपलब्ध है।’’

मुश्फिकुर, इमरूल कायेस, मोहम्मद मिथुन, शफीयुल इस्लाम ढाका में जबकि सैयद खालिद अहमद और नसुम अहमद सिलहट में अभ्यास करेंगे। मेहदी हसन और नुरूल हसन खुलना में जबकि नईम हसन चटगांव में अभ्यास करेंगे। पिछले महीने बांग्लादेश के पूर्व वनडे कप्तान मशरफी मुर्तजा के अलावा पूर्व खिलाड़ी नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे। भाषा नमिता मोना मोना

टॅग्स :बांग्लादेशबांग्लादेश क्रिकेट टीमकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या