धोनी की जगह अब दिनेश कार्तिक बनेंगे टीम इंडिया के अगले फिनिशर? छिड़ी बहस

Dinesh Karthik: निदाहास ट्रॉफी में जोरदार जीत दिलाने वाले दिनेश कार्तिक बनेंगे टीम इंडिया के अगले फिनिशर?

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 20, 2018 11:43 IST2018-03-20T11:33:50+5:302018-03-20T11:43:44+5:30

Nidahas Trophy: Can Dinesh Karthik be new finisher of Team India? | धोनी की जगह अब दिनेश कार्तिक बनेंगे टीम इंडिया के अगले फिनिशर? छिड़ी बहस

क्या दिनेश कार्तिक बनेंगे टीम इंडिया के अगले फिनिशर

दिनेश कार्तिक ने जिस अंदाज में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत को निदाहास ट्रॉफी फाइनल में यादगार जीत दिलाई, उसके बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या वह भारत के अगले फिनिशर बन सकते हैं। रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए फाइनल में जब भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 34 रन चाहिए थे तो कार्तिक ने महज 8 गेंदों में 29 रन ठोकते हुए भारत को रोमांचक जीत दिला दी। भारत को आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे और कार्तिक ने छक्का जड़ते हुए भारतीय फैंस को खुशी मनाने का अवसर दे दिया। 

इसके बाद इस बात की बहस तेज हो गई कि अब दिनेश कार्तिक को ही भारत के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट में फिनिशर की भूमिका निभानी चाहिए। पिछले कई सालों से टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले एमएस धोनी अब पहले जैसे आक्रामक नहीं रह गए हैं बल्कि एंकर की भूमिका निभाने लगे हैं। ऐसे में इस बात की चर्चा और तेज हो गई है कि क्यों ने छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक को फिनिशर के तौर पर खिलाया जाए।

क्या दिनेश कार्तिक बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले फिनिशर?

भले ही कार्तिक को टीम इंडिया का अगला फिनिशर बनाए जाने की चर्चा चल रही हो लेकिन हकीकत ये है कि उनकी टीम में जगह तक पक्की नहीं है। कार्तिक को निदाहास ट्रॉफी में मौका ही इसलिए मिला क्योंकि धोनी को आराम दिया गया था। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की भविष्य की योजनाओं (खासकर 2019 वर्ल्ड) में स्पष्ट तौर पर धोनी का नाम सबसे ऊपर है, ऐसे में हाल फिलहाल कार्तिक का फिनिशर तो छोड़िए, टीम इंडिया में जगह पक्की करना भी मुश्किल है।  (पढ़ें: रोहित शर्मा नहीं देख सके थे 'नाराज' दिनेश कार्तिक का विजयी छक्का, बताई ये वजह)

32 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 14 साल पहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था, उसी साल वनडे डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ और टी20 डेब्यू 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। लेकिन इतने साल बाद भी कार्तिक कभी भी टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप का नियमित हिस्सा नहीं बन पाए, वह लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। कार्तिक ने अब तक भारत के लिए 23 टेस्ट में 1000 रन, 79 वनडे में 1496 रन और 19 टी20 में 269 रन बनाए हैं। इसके अलावा कार्तिक घरेलू क्रिकेट में सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर 20 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।  (पढ़ें: निदाहास ट्रॉफी: कप्तान रोहित ने किया खुलासा, क्यों कार्तिक को दिया 7वें नंबर पर बल्लेबाजी का मौका) 

हालांकि पिछले कुछ महीनों के दौरान उन्हें जब भी भारत के लिए खेलने का मौका मिला है तो उन्होंने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। कार्तिक भारत के लिए जिन आखिरी 8 टी20 मैचों में खेले हैं, उनमें उन्होंने 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं। भारत के लिए अपने आखिरी 6 वनडे मैचों में कार्तिक का स्कोर 50*, 37, 64*, 4*, 0 & 26* रहा है, जो दिखाता है कि वह खुद को साबित करने के लिए कितने बेताब रहे हैं। (पढ़ें: Nidahas Trophy 2018: भारत-बांग्लादेश फाइनल मैच में दिखा नागिन डांस, गावस्कर भी झूमे)

अब उनकी बल्लेबाजी में पहले से ज्यादा ठहराव नजर आता है और वह दबाव को पहले से ज्यादा बेहतर अंदाज में झेल लेते हैं। लेकिन इन सबके बावजूद ये कह पाना मुश्किल है कि जब सारे सीनियर खिलाड़ी टीम में लौटेंगे तो उन्हें अगली सीरीज की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी भी या नहीं? (पढ़ें: दिनेश कार्तिक की धमाकेदार बैटिंग पर मुरली विजय ने किया ऐसा काम, लोगों ने ले लिए मजे)

दिनेश कार्तिक ने निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर एक नए फिनिशर के आगाज के संकेत तो दे दिए लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि इस फिनिशर को अगले वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में जगह मिलती है या नहीं?

Open in app