धोनी-कोहली को पछाड़ इस मामले में नंबर-1 बने अंबाती रायुडू

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने आक्रामक अंदाज में पारी का आगाज किया और 103 गेंद में नाबाद 75 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके भी जड़े।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 24, 2019 6:01 PM

Open in App

भारत-न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में 23 जनवरी को पहले वनडे में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में अंबाती रायुडू ने 23 गेंदों में नाबाद 13 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ रायुडू ने स्कोर चेज करते हुए एवरेज के मामले में कोहली और धोनी को पछाड़ नंबर-1 पर कब्जा जमा लिया है।

टारगेट का पीछा करते हुए सबसे बेहतरीन एवरेज का रिकॉर्ड अंबाती रायुडू (103.33) के नाम हो चुका है। उनसे पीछे महेंद्र सिंह धोनी (103.77), विराट कोहली (96.94), रसेल अर्नाल्ड (91.0) और माइकल बेवन (86.25) हैं।

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे श्रृंखला जीतकर न्यूजीलैंड आई भारतीय टीम ने पांच मैचों की इस श्रृंखला का आगाज जीत के साथ किया। जीत के लिए 156 रन का संशेाधित लक्ष्य भारत ने 34.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहली बार मैच में ऐसे हालात में डकवर्थ लुईस प्रणाली का इस्तेमाल किया गया जिसमें बारिश के कारण व्यवधान पैदा नहीं हुआ था।

टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने आक्रामक अंदाज में पारी का आगाज किया और 103 गेंद में नाबाद 75 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके भी जड़े। धवन अपना 26वां वनडे अर्धशतक पूरा करने के साथ ही सबसे तेजी से 5000 रन पूरे करने वाले संयुक्त चौथे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 118 पारियों में यह आंकड़ा पार किया। पिछली नौ पारियों में अर्धशतक नहीं बना सके धवन ने इस पारी के बाद राहत की सांस ली। 

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडइंडियाक्रिकेटक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या