NZ vs BAN Score: बांग्लादेश ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप मैच में शुक्रवार को यहां 9 विकेट पर 245 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 66 रन का योगदान दिया जबकि न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन विकेट लिए।
न्यूजीलैंड ने 246 रनों की पीछा करते हुए 43वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। डेरिय मिचेल 89 रन पर और ग्लेन फिलिप 16 रन बनाकर नाबाद रहे। केन विलियम्सन हाथ में चोट के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्होंने 107 गेंद पर 78 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।