टी20 में ऐसा रोमांचक मैच नहीं देखा होगा, ट्रेंट बोल्ट ने आखिरी गेंद पर किया गजब कमाल, देखें वीडियो

ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के टी20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश में नॉर्दन ब्रेव के लिए खेलते हुए आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई। टीम के 9 विकेट गिर चुके थे और ऐसे में टीम की जीत मुश्किल लग रही थी।

By विनीत कुमार | Updated: December 23, 2021 21:57 IST

Open in App

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ऐसे तो अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं पर गुरुवार रात उन्होंने अपने बल्ले से जो कमाल किया, उसे देखकर कोई भी क्रिकेट प्रशंसक हैरान रह जाएगा। न्यूजीलैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश में यह कमाल देखने को मिला। कैंटरबरी के खिलाफ नॉर्दन ब्रेव की ओर से खेलते हुए ट्रेंट बोल्ट ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

आखिरी गेंद, आखिरी विकेट और छक्का

108 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के आखिरी ओवर में नॉर्दन ब्रेव को 8 रन चाहिए थे और उसके हाथ में चार विकेट बाकी थे। ब्रेव के लिए जीत यहां से आसान लग रही थी कि पर अगले कुछ मिनटों में सबकुछ बदल गया।

ईडी नटाल आखिरी ओवर डालने आए और पहली चार गेंदों पर ब्रेव के तीन विकेट गिर गए। अनुराग वर्मा, ईश सोढ़ी और जो वॉकर के आउट होने से नॉर्दन ब्रेव के लिए मुश्किलें बढ़ गईं। अब दो गेंद बाकी थे और ब्रेव का स्कोर 9 विकेट पर 101 रन था।

चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बाहर चले गए ओपनल केटेन क्लार्क वापस बल्लेबाजी के लिए लौटे। पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक विकेट लिया और अब स्ट्राइक पर बोल्ट पहुंच गए थे। एक गेंद पर टीम को 6 रन चाहिए थे। 

ब्रेव की जीत की उम्मीद लगभग खत्म थी पर बोल्ट ने छक्का जमाकर सभी चौंका दिया। दिलचस्प ये भी है कि इससे पहले 146 टी20 मैचों में बोल्ट के बल्ले से केवल एक छक्का निकला था।

टॅग्स :ट्रेंट बोल्टन्यूज़ीलैंड
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या