New Zealand Cricket: केंद्रीय अनुबंध में क्या रखा है..., फ्रेंचाइजी क्रिकेट में करियर, शोहरत और पैसा!, विलियमसन के बाद कॉनवे और एलन ने किया...

New Zealand Cricket: पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने भी इस तरह का समझौता किया था। डेवोन कॉनवे फ्रेंचाइजी क्रिकेट की अपनी प्रतिबद्धताएं आडे नहीं आने पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 15, 2024 14:37 IST

Open in App
ठळक मुद्दे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत दिलाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।डी कॉनवे इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं।न्यूजीलैंड क्रिकेट का केंद्रीय अनुबंध ठुकरा दिया।

New Zealand Cricket: शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में करियर बनाने के लिए गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट का केंद्रीय अनुबंध ठुकरा दिया। देश के क्रिकेट बोर्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह घोषणा की। कॉनवे हालांकि एक समझौते के तहत न्यूजीलैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने भी हाल में इस तरह का समझौता किया था। इसका मतलब यह है कि कॉनवे फ्रेंचाइजी क्रिकेट की अपनी प्रतिबद्धताएं आडे नहीं आने पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।

कॉनवे ने न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘सबसे पहले, मैं इस व्यवस्था में मेरा समर्थन करने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट को धन्यवाद देना चाहता हूं। न्यूजीलैंड के लिए खेलना अब भी मेरी प्राथमिकता है और मैं न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने और उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत दिलाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’’

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी स्कॉट वेनिंक ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने के लिए प्रतिबद्ध होने के डेवोन के फैसले से हम खुश हैं। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।’’ कॉनवे इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं।

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमकेन विलियम्सनआईसीसीटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या