नए साल के पहले ही दिन कोलिन मुनरो की तूफानी पारी, लेकिन युवराज को नहीं छोड़ पाए पीछे

मुनरो के करियर का यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले यह बल्लेबाज 14 गेंदों में अर्धशतक लगाने का कारनामा भी कर चुका है।

By विनीत कुमार | Updated: January 1, 2018 16:05 IST

Open in App

न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल-2018 के पहले ही दिन टी20 का छठा सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए अपने लिए साल का शानदार आगाज किया है। मुनरो ने केवल 18 गेंदों में हाफ-सेंचुरी ठोकी। इस तरह मुनरो 2018 में पहले अर्धशतक के साथ-साथ पहला चौका और छक्का लगाने वाले बल्लबाज भी बन गए हैं। 

मुनरो ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में 30 गेंदों में 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और 11 चौके जमाए। मुनरो छठे ओवर में पवेलियन लौटे। हालांकि, मुनरो की इस शानदार पारी का फायदा कीवी टीम को नहीं मिल सका और बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा।

मैच रोके जाने के समय न्यूजीलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में चार विकेट पर 102 रन बनाए थे।

मुनरो की तूफानी पारी

बारिश के कारण भले ही मैच रद्द हो गया लेकिन मुनरो ने पहले पांच ओवरों में ही दर्शकों के लिए पैसा वसूल प्रदर्शन किया। मुनरो किस प्रचंड फॉर्म में थे, इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी इस पारी में केवल चार रन दौड़कर लिए। आउट होने से पहले उन्होंने लगातार चार चौके जड़े।

मुनरो की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

मुनरो के करियर का यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले यह बल्लेबाज 14 गेंदों में अर्धशतक लगाने का कारनामा भी कर चुका है। मुनरो ने यह कारनामा पिछले साल भी जनवरी में ही किया था। तब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी। टी20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का कारनामा युवराज के नाम है। युवी ने 12 बॉल में अर्धशतक लगाया था। 

टॅग्स :न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीजक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या