न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने अनुबंध बढ़ाने की बातचीत को बताया सकारात्मक, विलियम्सन को टेस्ट कप्तानी से हटाने की अटकलों को किया खारिज

New Zealand coach Gary Stead: न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने कहा है कि बोर्ड के साथ उनकी करार बढ़ाने की बातचीत सकारात्मक रही है और अगर बोर्ड और खिलाड़ी ऐसा चाहते हैं तो वे तैयार हैं

By भाषा | Updated: July 25, 2020 15:19 IST

Open in App
ठळक मुद्देअगर खिलाड़ियों को लगता है कि मैं योगदान देना जारी रख सकता हूं तो मैं इस पद पर बने रहना चाहूंगागैरी स्टेड ने उन अटकलों को खारिज किया है कि वह केन विलियम्सन को कप्तानी से हटाना चाहते हैं

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने देश के क्रिकेट बोर्ड के साथ अपने अनुबंध को बढ़ाने की संभावना को लेकर चल रही चर्चाओं को सकारात्मक करार दिया। स्टेड का दो साल का कार्यकाल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त होना था जिसे पहले अक्टूबर में खेला जाना था लेकिन इसे पिछले हफ्ते कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया।

स्टेड ने स्टफ डॉट को डॉट एनजेड से कहा, ‘‘बातें सकारात्मक रही हैं और अगर न्यूजीलैंड क्रिकेट और खिलाड़ियों को लगता है कि मैं योगदान देना जारी रख सकता हूं तो मैं इस पद पर बने रहना चाहूंगा।’’

स्टड ने विलियम्सन की जगह टॉम लैथम को टेस्ट कप्तानी देने की मांग से किया इनकार

न्यूजीलैंड का अगला टूर्नामेंट दो टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला है और फिर नवंबर के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर की अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला होनी है लेकिन इसके लिये पृथकवास इंतजाम और सरकारी मंजूरी लंबित है। न्यूजीलैंड ने 13 मार्च को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे अंतिम मुकाबला खेला था। 

स्टेड ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह केन विलियम्सन के स्थान पर टॉम लैथम को टेस्ट कप्तान बनाना चाहते हैं और कहा कि सबकुछ स्पष्ट करने के लिए चर्चा हुई थी।

स्टेड ने कहा, 'केन और मेरे बीच एक बहुत मजबूत रिश्ता है, और हमने इसके बारे में बात की है। सत्य का कोई आधार नहीं था और निराशाजनक हिस्सा यह कहीं और किसी और से आ रहा है, लेकिन यह केन नहीं है और यह मैं नहीं हूं।'

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमकेन विलियम्सनटॉम लैथम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या