तमीम इकबाल को मिली वनडे कप्तानी की जिम्मेदारी, बदलाव के लिए बोर्ड से मांगा समय

मुशरफे मुर्तजा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के बाद अपना पद छोड़ दिया था।

By भाषा | Updated: March 14, 2020 20:39 IST

Open in App

बांग्लादेश की एकदिवसीय टीम के नव नियुक्त कप्तान तमीम इकबाल ने शनिवार को कहा कि उन्हें अपनी भूमिका में बदलाव लाने के लिये कुछ वक्त चाहिए। तमीम को पिछले सप्ताह मुशरफे मुर्तजा की जगह कप्तान बनाया गया। मुर्तजा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के बाद अपना पद छोड़ दिया था।

तमीम ने ढाका में पत्रकारों से कहा, ‘‘आपको धैर्य रखना होगा। हमारे प्रशंसकों को भी संयम बरतना होगा। मैं टीम के हित में जो भी सर्वश्रेष्ठ हो उसे करने की कोशिश करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने किसी से जिम्मा संभाला है। सीधे उनके स्तर पर पहुंचना मुश्किल है। मैं इसे अच्छी तरह से समझता हूं। उन्होंने कई साल तक हमारी अगुवाई की। हमने उनकी अगुवाई में कई उपलब्धियां हासिल की। अगर आप मुझसे उस स्तर तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं तो यह मेरे साथ अनुचित होगा।’’

टॅग्स :तमीम इकबालबांग्लादेश क्रिकेट टीमआईसीसीबांग्लादेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या