लॉकडाउन के बीच मुसीबत में भारतीय क्रिकेटर, इलाज के लिए ट्विटर पर लगाई मदद की गुहार

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाला ये क्रिकेटर काफी परेशानी में घिर चुका है, जिसके बारे में उन्होंने अपने फैंस को बताया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 4, 2020 12:13 IST

Open in App
ठळक मुद्देक्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का डॉगी बीमार।मेडिकल अटेंशन के लिए ट्विटर पर मांगी मदद।

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लॉकडाउन के बीच काफी परेशानी में घिर गए हैं। उनके डॉगी की तबीयत खराब है, जिसके लिए उन्हें तुरंत मेडिकल अटेंशन की जरूरत है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते सूर्यकुमार डॉगी का इलाज नहीं करवा पा रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव ने ट्विटर पर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "मेरे डॉगी को तुरंत मेडिकल अटेंशन की जरूरत है। मुंबई में कोई भी हॉस्पिटल या क्लिनिक हो, जहां में उसे MRI के लिए ले जा सकूं। उसे लगातार दौरे पड़ रहे हैं। यह बहुत जरूरी है। मदद मदद मदद।"

सूर्यकुमार यादव के डॉगी की तबीयत बीते एक हफ्ते से काफी खराब है। उन्होंने इससे पहले भी अपने डॉगी के लिए दवाई की मांग की थी। उस दौरान यादव को मेडिकल स्टोर पर ये दवा नहीं मिल सकी थी।

इंडियन प्रीमियर लीग में सूर्यकुमार यादव इस सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, लेकिन कोराना वायरस के चलते आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव फिलहाल अपने घर में ही हैं।

देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। इसका प्रथम चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था। दूसरा चरण 15 अप्रैल से तीन मई तक था। अब लॉकडाउन 3.0 सोमवार (चार मई) से 17 मई तक है। 

भारत में कोरोना के अब तक 42, 533 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1,373 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बात अगर वैश्विक स्तर की करें, तो 35,66,330 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2,48,286 की मौत हो चुकी है।

टॅग्स :मुंबईकोरोना वायरसमुंबई इंडियंसकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनइंडियामोदी सरकार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या