IND vs ENG: एमएस धोनी एक और इतिहास से एक कदम दूर, बनेंगे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

MS Dhoni: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में उतरते ही एमएस धोनी एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे, सचिन और द्रविड़ ने किया है ऐसा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 06, 2018 11:21 AM

Open in App

कार्डिफ, 06 जुलाई: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में उतरने के साथ ही एक और बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। दरअसल, ये मैच धोनी का 500वां इंटरनेशनल मैच होगा और वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन और द्रविड़ के बाद तीसरे भारतीय बन जाएंगे।

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में सर्धिक 664 इंटरनेशनल मैच खेले जबकि राहुल द्रविड़ ने 509 इंटरनेशनल मैच खेले। दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशल मैच खेलने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के ही नाम है और इसके बाद इस लिस्ट में महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या, रिकी पॉन्टिंग, शाहिद अफरीदी, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ का नाम आता है।

500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले नौवें खिलाड़ी बनेंगे धोनी

इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे टी20 में उतरने के साथ ही धोनी 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के नौवें क्रिकेटर बन जाएंगे। धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर का डेब्यू 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे खेलकर किया था। इसके बाद 2005 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और फिर 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से अपना टी20 डेब्यू किया। 

पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने 72 गेंदों में ठोका शतक, वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ भारत-ए की जोरदार वापसी

2007 में राहुल द्रविड़ के इस्तीफे के बाद वह टीम इंडिया की सीमित ओवर टीम के कप्तान बने और 2008 में अनिल कुंबले के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम के भी कप्तान बन गए। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 का टी20, 2011 का वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती और टेस्ट में नंबर एक टीम बनी।

पढ़ें: विराट कोहली ने धोनी, रोहित, राहुल के साथ शेयर की तस्वीर, किया अपने 'सबसे रोमांचक अहसास' का खुलासा

धोनी ने 90 टेस्ट मैच खेलने के बाद 2014 में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी। वह अभी भी वनडे और टी20 खेलते हैं लेकिन इसकी कप्तानी भी जनवरी 2017 में छोड़ चुके हैं और भारत के तीनों फॉर्मेट की कमान अब विराट कोहली के हाथों में है।

पढ़ें: IND vs ENG: कुलदीप ने बढ़ाई अंग्रेजों की टेंशन, दूसरे टी20 से पहले इंग्लैंड 'बॉलिंग मशीन' से कर रहा तैयारी

दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर-664 मैचमहेला जयवर्धने-600 मैचसनथ जयसूर्या-586 मैचरिकी पॉन्टिंग-560 मैचकुमार संगकारा-537 मैचशाहिद अफरीदी-524 मैचजैक कैलिस-516 मैचराहुल द्रविड़-509 मैचएमएस धोनी-499 मैच*इंजमाम उल हक-499 मैचमुथैया मुरलीधरन-495 मैच

टॅग्स :एमएस धोनीभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या