क्रिस गेल की IPL में 175 रन की धमाकेदार पारी पर किया गया धोनी का 7 साल पुराना ट्वीट वायरल, जानिए क्या कहा था

Chris Gayle, MS Dhoni: आज ही के दिन 2013 में आईपीएल में 175 रन की क्रिस गेल की जोरदार पारी पर किया गया एमएस धोनी का पुराना ट्वीट हुआ वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 23, 2020 5:49 PM

Open in App
ठळक मुद्देक्रिस गेल ने 23 अप्रैल 2013 को आरसीबी के लिए खेली थी 66 गेंदों में 175 रन की पारीधोनी ने गेल की तूफानी पारी के बाद ट्विटर पर लिखा था, अच्छा हुआ मैं विकेटकीपर बना

क्रिस गेल ने 23 अप्रैल 2013 को आईपीएल में अपनी बैटिंग से तहलका मचा दिया था। गेल ने आज ही के दिन सात साल पहले पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बल्लेबाजी के नए प्रतिमान स्थापित करते हुए आरसीबी के लिए महज 66 गेंदों में 175 रन ठोक डाले थे। 

गेल ने अपनी तूफानी पारी में 13 चौके और 17 छक्के जड़ते हुए महज 30 गेंदों में टी20 इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था। उनकी इस पारी की मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 263/5 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में पुणे की टीम 133 रन ही बना सकी थी।

गेल की पारी पर धोनी का 7 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल

गेल की वह पारी कितनी विध्वसंक थी, इसका अंदाजा धोनी के एक ट्वीट से हो जाता है, जो उन्होंने इस विंडीज बल्लेबाज की धमाकेदार पारी के बाद किया था। धोनी ने लिखा था, 'जिंदगी हमेशा सही फैसले लेने के बारे में है, आज गेल की बैटिंग को देखते हुए मुझे लगता है कि मैंने विकेटकीपर बनने का सही फैसला किया था।'

गेल की ऐतिहासिक 175 रन की पारी के सात साल पूरे होने के अवसर पर धोनी का ये पुराना ट्वीट सोशल मीडिया में फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें माही का मजाकिया अंदाज नजर आता है। धोनी हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी कम सक्रिय रहते हैं और उन्होंने अपना आखिरी ट्वीट इस साल 14 फरवरी को हुआ था।

टॅग्स :क्रिस गेलएमएस धोनीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या