IND vs AUS, 3rd Test: राष्ट्रगान गाते-गाते रोने लगे मोहम्मद सिराज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Aus vs India: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज राष्ट्रगान के दौरान भावुक नजर आए। चार मैचों की इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 से बराबरी पर हैं।

By विनीत कुमार | Updated: January 7, 2021 08:41 IST

Open in App
ठळक मुद्देसिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैचभारतीय राष्ट्रगान के दौरान मोहम्मद सिराज हुए भावुक, राष्ट्रगान खत्म होते ही आंसू पोंछते नजर आएमोहम्मद सिराज का ये दूसरा टेस्ट मैच है, मेलबर्न टेस्ट से किया था डेब्यू, हाल में हुआ है पिता का भी निधन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर शुरू हो गया है। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय गेंदबाद मोहम्मद सिराज की आखों में आंसू आ गए और उन्हें रोते हुए देखा गया। 

ये सबकुछ उस समय हुआ जब मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाया जा रहा था। नियम के अनुसार पहले ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद मेहमान टीम यानी भारतीय टीम का राष्ट्रगान हुआ। 

Aus vs India: मोहम्मद सिराज हुए भावुक

राष्ट्रगान खत्म होते ही सिराज अपने आंसू को पोंछते नजर आए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सिराज के इस तरह भावुक हो जाने का वीडियो देख लोग उनकी खूब सराहना भी कर रहे हैं। ये वीडियो क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने शेयर किया है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन सिराज के लिए अच्छे नहीं गुजरे हैं। सिराज का ये दूसरा टेस्ट है। उन्होंने मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू किया था। 26 साल के सिराज के पिता का निधन हाल ही हुआ है। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहने का फैसला किया।

सिराज ने तब पिता के बारे में कहा था, 'उनकी इच्छा थी कि मैं भारत के लिए खेलता रहूं। मैं अपने पिता के सपने को पूरा करना चाहता हूं।'

एडिलेड में मोहम्मद शमी को लगी चोट के बाद सिराज के मेलबर्न में मौका मिला था। उन्होंने इस मैच में पहली पारी में 2 और फिर दूसरी पारी में तीन विकेट झटके थे। भारत मेलबर्न में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाने में भी कामयाब रही।

Aus vs India: तीसरे टेस्ट में भी सिराज का कमाल

सिराज का शानदार तीसरे टेस्ट में भी जारी है। उन्होंने मैदान में उतरते ही पहले बैटिंग कर रहे ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया और डेविड वॉर्नर का विकेट लिया। वार्नर 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सिराज ने उन्हें स्लिप में खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथो कैच करवाया।

हालांकि तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश ने भी मैच में खलल डाल दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज अभी एक-एक से बराबरी पर है। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी जबकि मेलबर्न में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। चौथा टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाना है।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियामोहम्मद सिराजमोहम्मद शमीडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या