हसीन जहां ने फिर लगाए शमी पर गंभीर आरोप, कहा- 'मोबाइल नहीं हाथ लगता तो शमी दे चुके होते तलाक'

शमी पर आरोप लगाते हुए हसीन ने कहा कि सच्चाई का पता लगने के बाद उन्होंने 4 दिन तक अपने पति को समझाने की कोशिश की।

By विनीत कुमार | Updated: March 11, 2018 14:03 IST

Open in App

हसीन जहां ने एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाज और अपने पति मोहम्मद शमी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शमी ने कभी भी रिश्ते सुधारने की कोशिश नहीं की। हसीन जहां ने कहा कि शमी के प्रयासों के उलट उन्होंने हालात को सुधारने की कोशिश की लेकिन शमी का रवैया नहीं बदला। हसीन जहां ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सच्चाई का पता लगने के बाद उन्होंने 4 दिन तक अपने पति को समझाने की कोशिश की और सच जानना चाहा लेकिन शमी कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे।

हसीन ने यहां तक कहा कि अगर वे पहले सामने नहीं आती तो अगले कुछ दिनों में शमी तलाक के पेपर के साथ उनके सामने आने की तैयारी कर रहे थे। शमी की पत्नी ने कहा, 'मैंने उसे बार-बार समझाने की कोशिश की। अगर मैंने वह मोबाइल फोन नहीं पकड़ा होता वह अभी तक यूपी भाग गया होता। अगर मेरे पास आज वह फोन नहीं होता तो वह मुझे तलाक दे चुके होते।' (मोहम्मद शमी से जुड़ी और खबरों के लिए क्लिक करें )

हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'वह सभी आरोपों से बचने की सभी कोशिशें कर रहे हैं। जब मैंने सभी तरह की जानकारियां दे दी थी तो मीडिया ने उसकी जांच क्यों नहीं की। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लाने की कोशिश के दिन तक मैंने शमी को समझाने की कोशिश की। अगर वह वापस मेरे पास आने की कोशिश करते हैं तो मैं इस बारे में विचार करूंगी।' (और पढ़ें- एक महीने में कैसे बदल गई क्रिकेटर शमी की पूरी दुनिया, पहले जीते थे ऐसी लाइफ)

हसीन ने होली की तस्वीरों को लेकर उठ रहे सवालों पर भी जवाब दिया। हसीन ने कहा, 'शमी का नेचर उनका फोन गायब होने के बाद बदला। होली के दिन वह इसलिए बदले-बदले नजर आ रहे थे क्योंकि वह डरे हुए थे।'

साथ ही हसीन ने यह भी कहा कि उन्होंने बार-बार शमी को समझाने की कोशिश की लेकिन हालात हद से बाहर हो जाने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने आने का फैसला किया। हसीन ने कहा कि वह पिछले दो साल से सबकुछ सह रही हैं। (और पढ़ें- मोहम्मद शमी की पत्नी के पहले पति आए सामने, कहा- बहुत महत्वाकांक्षी हैं हसीन जहां)

बता दें कि शमी और उनकी पत्नी के बीच का विवाद तब सामने आया जब कुछ दिनों पहले हसीन जहां ने अपने पति के किसी और महिला से अफेयर की बात सार्वजनिक की। साथ ही शमी की पत्नी ने उनके और अन्य 4 के खिलाफ उनको जहर देकर मारने की कोशिश, शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, शादी के बाद अन्य महिलाओं से संबंध बनाने और रेप सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज कराए हैं। हालांकि, शमी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि यह उनके करियर को बर्बाद करने का प्रयास है। साथ ही शमी ने कहा कि कोई और है जो उनकी पत्नी को भड़का रहा है।  (और पढ़ें- मोहम्मद शमी पर रेप से लेकर जान से मारने की कोशिश का आरोप, इन 7 धाराओं के तहत FIR दर्ज)

टॅग्स :मोहम्मद शमीक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या