मोहम्मद शमी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, सिर में लगे टांके

Mohammed Shami accident: क्रिकेटर मोहम्मद शमी एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 25, 2018 11:04 IST

Open in App

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रविवार को रोड ऐक्सिडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी कार से देहरादून से दिल्ली आ रहे थे और उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में शमी के सिर में गंभीर चोट लगी और उनके सिर में दस टांके लगे हैं। लेकिन शमी को खतरे से बाहर बताया गया है। शमी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

ये हादसा रविवार करीब सुबह 6 बजे तब हुआ जब वह प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे। आईपीएल की तैयारियों में जुटे शमी आजकल देहरादून में हैं। वह बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ऐश्वरन के पिता द्वारा संचालित अभिमन्यु क्रिकेट ऐकैडमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं। 

शमी रविवार सुबह अपनी कार से निकले थे कि रास्ते में एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में शमी के सिर पर चोट आई और उन्हें कई टांके लगाए गए हैं। 

अभिमन्यु के पिता ने PTI से कहा, 'मोहम्मद शमी सुरक्षित और स्वस्थ हैं। वह देहरादून से दिल्ली लौट रहे थे जब रास्ते में उनकी कार का हल्का सा ऐक्सिडेंट हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें सिर में कुछ टांके आए हैं। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें एक दिन आराम की सलाह दी गई है। अगर उनके स्वास्थ्य ने इजाजात दी तो वह कल दिल्ली लौटेंगे। उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं कि उनकी आईपीएल में भागीदारी पर असर पड़े।' 

देखें वीडियो...

शमी पर इसी महीने उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए कई मामलों में मामले दर्ज कराए थे। पत्नी द्वारा लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों से हाल ही में शमी को बीसीसीआई की क्लीन चिट मिली है। इससे उनके आईपीएल खेलने का रास्ता साफ हो गया है और साथ ही उन्हें बीसीसीआई से सालाना ग्रेड बी का करार भी मिल गया है। (पढ़ें: BCCI से क्लीन चिट के बाद मोहम्मद शमी का बयान, 'अब मैदान में अपनी गेंदबाजी से दूंगा सारे जवाब')

शमी ने फिक्सिंग के आरोपों से बरी होने के बाद कहा था कि पिछले 10-15 दिन उनके लिए मानसिक यातना भरे थे। शमी ने कहा, 'ये एक पारिवारिक मामला था। मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए थे। ये एक मानसिक यातना था। इसलिए पिछले 10-15 दिन मेरे लिए काफी मुश्किल भरे थे। मैं इससे जितनी जल्दी हो सके बाहर आने की कोशिश कर रहा हूं।' (पढ़ें: मोहम्मद शमी को मैच फिक्सिंग के आरोपों से मिली क्लीन चिट, मिला ग्रेड B का सालाना करार)

बीसीसीआई द्वारा क्लीन चिट दिए जाने पर शमी ने खुशी जताते हुए कहा था कि उन्हें शुरू से इस बात का यकीन था कि वह निर्दोष साबित होंगे। 

टॅग्स :मोहम्मद शमी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या