मोहम्मद शमी को मैच फिक्सिंग के आरोपों से मिली क्लीन चिट, मिला ग्रेड B का सालाना करार

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को मिली फिक्सिंग के आरोपों से क्लीन चिट, मिला सालाना करार

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 22, 2018 19:29 IST

Open in App

नई दिल्ली, 22 मार्च: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा ग्रेड बी का सालाना करार दिया है। ये फैसला बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) की जांच में शमी पर लगे फिक्सिंग के आरोपों के मामले में क्लीन चिट दिए जाने के बाद लिया गया है। घरेलू हिंसा का आरोप लगाए जाने के बाद, 10 मार्च को घोषित किए गए बीसीसीआई के सालाना करार में शमी का नाम नहीं शामिल किया गया था।

अब ग्रेड B का सालाना करार मिलने से मोहम्मद शमी को हर साल बीसीसीआई से 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। साथ ही फिक्सिंग आरोपों से बरी होने बाद अब शमी के आईपीएल खेलने का रास्ता भी साफ हो गया है। इस साल की नीलामी में शमी को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा है। 

शमी की पत्नी हसीन जहां ने इस तेज गेंदबाज पर एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर्स करने और शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कोलकाता पुलिस कई धाराओं में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। हसीन जहां ने अपने पति पर ये कहते हुए मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था कि शमी ने अलिश्बा नामक एक पाकिस्तानी महिला से ब्रिटेन स्थित मोहम्मद भाई नामक बिजनेसमैन के कहने पर पैसे लिए थे।

इसके बाद सीओए ने एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख नीरज कुमार से शमी के खिलाफ लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के आदेश दिए थे। अब एंटी करप्शन यूनिट ने अपनी जांच में शमी को पाक-साफ पाया है। बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 'मिस्टर, नीरज कुमार ने अपनी गोपनीय रिपोर्ट सीओए को सौंप दी है। इस जांच रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में एंटी करप्शन यूनिट को आगे किसी प्रकार की जांच या कार्रवाई की जरूरत नहीं है।'

टॅग्स :मोहम्मद शमीबीसीसीआईमैच फिक्सिंग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या