कुंबले का 12 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, शमी बने विदेशी जमीन पर एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

शमी ने इस साल दक्षिण अफ्रीका में 15 विकेट जबकि इंग्लैंड में 16 विकेट झटके और अब तक ऑस्ट्रेलिया में 11 विकेट ले चुके हैं।

By विनीत कुमार | Updated: December 17, 2018 17:58 IST

Open in App

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल कर एक नायाब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शमी एक कैलेंडर ईयर में विदेशी जमीन पर सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज गेंदबाज बन गये हैं। 

शमी ने पर्थ टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को 56 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए इस साल विदेशी जमीन पर अपना 42वां शिकार किया और अनिल कुंबले के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा।

शमी ने कुंबले का तोड़ा रिकॉर्ड

कुंबले ने साल 2006 में विदेशी जमीन पर 9 टेस्ट मैचों में 41 विकेट हासिल किये थे। इसमें कुंबले का किंग्सटन टेस्ट में में वेस्टइंडीज के खिलाफ 78 रन देकर 6 विकेट हासिल करना भी शामिल है। कुंबले से पहले किसी भारतीय गेंदबाज ने विदेशी जमीन पर एक कैलेंडर ईयर में 40 विकेट लेने का कारनामा नहीं किया था। 

कुंबले से पहले इरापल्ली प्रसन्ना ने 1968 में 6 टेस्ट में 39 विकेट लिये थे। वहीं, जसप्रीत बुमराह भी इस साल विदेशी जमीन पर 8 टेस्ट मैचों में अब तक 39 विकेट झटक चुके हैं। बुमराह ने जनवरी में ही दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर केपटाउन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

शमी के विदेश में 40 से ज्यादा विकेट

शमी ने इस साल दक्षिण अफ्रीका में 15 विकेट जबकि इंग्लैंड में 16 विकेट झटके और अब तक ऑस्ट्रेलिया में 11 विकेट ले चुके हैं। इस साल विदेश जमीन पर यह दूसरी बार है जब शमी ने पांच विकेट हॉल को पूरा किया है।

इससे पहले शमी ने दक्षिण अफ्रीका में जोहान्सबर्ग में 28 रन देकर 5 विकेट झटके थे। वैसे, टेस्ट क्रिकेट में यह चौथी बार है जब शमी ने एक पारी में पांच विकेट  झटके हैं। हालांकि, पहली बार उन्होंने एक पारी में 5 से ज्यादा विकेट लिये हैं। 

साथ ही साल 2011 के बाद यह पहली बार है जब किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 40 से ज्यादा विकेट लिये हैं। 2011 में ऐसा कारनामा इशांत शर्मा ने किया था और उन्होंने 43 विकेट हासिल किये थे। इसमें विदेश और भारत दोनों जगह खेले गे मैच शामिल हैं।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियामोहम्मद शमीअनिल कुंबलेजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या