पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खुशखबरी, इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे पर 3 टी20 और इतने ही टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है...

By भाषा | Updated: July 20, 2020 17:43 IST

Open in App

पाकिस्तान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड दौरे पर खेली जानी वाली टी20 श्रृंखला के लिए खुद उपलब्ध बताया है जो टीम में हारिस राउफ की जगह ले सकते हैं। बायें हाथ का यह तेज गेंदबाज इससे पहले अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण दौरे से हट गया था।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक आमिर ने खुद को टीम के लिए उपलब्ध बताया है। उन्हें हालांकि इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले कोविड-19 की दो जांच में निगेटिव आना होगा। खबर के मुताबिक सोमवार को आमिर का कोविड-19 परीक्षण हुआ और उनका दूसरा परीक्षण दो दिनों के बाद होगा। अगर वह जांच में निगेटिव रहे तो 28 अगस्त से मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला में टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक चाहते थे कि राउफ की जगह आमिर को टीम में शामिल किया जाए। राउफ का छह बार कोविड-19 परीक्षण हुआ जिसमें से वह पांच बार पॉजिटिव पाये गये। उनके पांचवें परीक्षण का नतीजा निगेटिव आया था लेकिन छठे परीक्षण में फिर से पॉजिटिव पाये गये।

पाकिस्तान को इस दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच अगस्त से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाद इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलनी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी मैचों को जैव सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीममोहम्मद आमिरइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या