टी20 विश्व कप में महिला क्रिकेट को बदलने की क्षमत : ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लैनिंग

लैनिंग ने आईसीसी में अपने कॉलम में लिखा, 'यह टूर्नामेंट दुनिया भर में महिलाओं के खेल के लिये सही मायने में टर्निंग प्वाइंट हो सकता है।'

By भाषा | Updated: February 6, 2020 19:57 IST

Open in App

चार बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लैनिंग का मानना है कि आगामी आईसीसी ट्वेंटी20 विश्व कप में दुनिया भर में महिला क्रिकेट के भाग्य को बदलने की क्षमता है। ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी से आठ मार्च तक आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा। लैनिंग ने कहा कि टूर्नामेंट को लेकर इतनी हाइप और चर्चाओं को देखते हुए लगता है कि इस टूर्नामेंट में महिला क्रिकेट में जान फूंकने की क्षमता है।

लैनिंग ने आईसीसी में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘यह टूर्नामेंट दुनिया भर में महिलाओं के खेल के लिये सही मायने में टर्निंग प्वाइंट हो सकता है। इसको लेकर काफी बातें हो रही हैं, निश्चित रूप से मैंने अभी तक इतनी चर्चायें नहीं देखीं। इसलिये उम्मीद करते हैं कि यह सभी के लिये तैयार होने का संकेत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट से महिला क्रिकेट नयी रफ्तार पकड़ेगा।’’ टी20 विश्व कप सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबले से शुरू होगा और लैनिंग ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य आठ मार्च को होने वाले फाइनल में जगह बनाना है।

टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपमेग लैनिंग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या