आर्चर का सहयोग करने में मौरिस अहम भूमिका निभायेंगे: संगकारा

By भाषा | Updated: February 19, 2021 15:40 IST

Open in App

मुंबई, 19 फरवरी राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने शुक्रवार को कहा कि आईपीएल नीलामी में 16.25 करोड़ रूपये में खरीदे गये आलराउंडर क्रिस मौरिस की विशेष भूमिका टीम में तेज गेंदबाजी के अगुआ जोफ्रा आर्चर का सहयोग करने की होगी।

दक्षिण अफ्रीका के 33 साल के मौरिस आईपीएल इतिहास में खरीदे गये सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये।

संगकारा ने वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘‘नीलामी की कीमत की बात की जाये तो मौरिस काफी ऊंची राशि में खरीदे गये। मौरिस की हमारे साथ बहुत ही अहम भूमिका होगी जो (जोफ्रा) आर्चर का सहयोग करने की होगी। इससे हम जिस तरह से आर्चर को इस्तेमाल करें, उसमें और अधिक लचीलापन मिल जायेगा। ’’

श्रीलंका के 43 साल के महान बल्लेबाज संगकारा ने कहा, ‘‘साथ ही मौरिस जब भी फिट रहा है तो उसके आंकड़े आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं और खेल पर प्रभाव के मामले में भी वह सर्वश्रेष्ठ हैं। इसलिये इस लिहाज से वह हमारे लिये काफी अहम हैं इससे हम आर्चर को अन्य तरीकों से इस्तेमाल के बारे में सोच सकते हैं। ’’

संगकारा ने कहा, ‘‘हमारे पास एजे (एंड्रयू) टाई, मुस्तफिजुर (रहमान) और फिर मदद के लिये युवा भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं जिससे हमें कुछ और संयोजन मिल जायेंगे जो खेल सकते हैं और इसमें मौरिस काफी अहम होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या