Marylebone Cricket Club: एमसीसी ने पांच भारतीय क्रिकेटरों को दिया ये सम्मान, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल

Marylebone Cricket Club: एमसीसी ने आठ टेस्ट खेलने वाले देशों के 19 नये मानद आजीवन सदस्यों के नाम की घोषणा की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2023 22:51 IST

Open in App
ठळक मुद्देपांच भारतीय खिलाड़ियों को मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया है।झूलन गोस्वामी महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं।मिताली राज 211 पारियों में 7,805 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं।

Marylebone Cricket Club: प्रतिष्ठित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बुधवार को विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित चार अन्य भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को ‘आजीवन सदस्यता’ प्रदान की। इन खिलाड़ियों में युवराज सिंह, सुरेश रैना, पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज और महान महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी शामिल है।

एमसीसी ने आठ टेस्ट खेलने वाले देशों के 19 नये मानद आजीवन सदस्यों के नाम की घोषणा की। एमसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘पांच भारतीय खिलाड़ियों को मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया है। झूलन गोस्वामी महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं जबकि मिताली राज 211 पारियों में 7,805 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘एम एस धोनी और युवराज सिंह दोनों ही भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे जिसने 2007 आईसीसी पुरूष विश्व टी20 और 2011 आईसीसी पुरूष विश्व कप जीता था और सुरेश रैना ने 13 साल के करियर में वनडे में 5,500 से ज्यादा रन बनाये हैं। ’’

जिन अन्य क्रिकेटरों को सदस्यता प्रदान की गयी है उनमें वेस्टइंडीज की मेरिसा एगुलेरिया, इंग्लैंड की जेनी गुन, लॉरा मार्श, आन्या श्रबसोल और इयोन मोर्गन तथा केविन पीटरसन, पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज, बांग्लादेश के मशरफी मुर्तजा, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, आस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स और न्यूजीलैंड की एमी सैटरवेट और रॉस टेलर शामिल हैं। 

टॅग्स :एमएस धोनीयुवराज सिंहसुरेश रैनाझूलन गोस्वामीमिताली राजटीम इंडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या