नई दिल्ली, 03 जून: एमएस धोनी से मिलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद खास क्षण हो सकता है। युवा लेग स्पिर युजवेंद्र चहल ने धोनी से अपनी पहली मुलाकात के बारे में एक रोचक खुलासा किया है। चहल ने दो साल पहले जिम्बाब्वे के दौरे पर धोनी की कप्तानी में ही अपना वनडे डेब्यू किया था।
चहल ने गौरव चोपड़ा के शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में धोनी से हुई अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया, 'मैंने अपनी वनडे कैप महान एमएस धोनी से प्राप्त की। वह लेजेंड हैं और मैं उनके साथ पहली बार था। मैं उनके सामने बोल भी नहीं पा रहा था। वह इतने अच्छे से बात करते हैं कि आपको हैरानी होगी कि क्या असली लेजेंड एमएस धोनी यही हैं।'
चहल ने कहा, 'जब मैं उनसे पहली बार जिम्बाब्वे में मिला तो मैं उन्हें माही सर कहता था। कुछ देर बाद उन्होंने मुझे बुलाया और कहा, 'माही, धोनी, महेंद्र सिंह धोनी या भाई... मुझे जो चाहे कहो लेकिन सर नहीं।' (पढ़ें: रोहित शर्मा को आया अमेरिका से बुलावा, इस टीम ने खास काम के लिए दिया न्योता)
इस शो के दौरान चहल ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउडंर एंड्रयू सायमंड्स से अपनी गहरी दोस्ती के बारे में भी बताया। ये दोनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए साथ खेलते हुए अच्छे दोस्त बने।
चहल ने कहा, 'हम दोनों बहुत करीब हैं। 2011 में जब मैं ने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया तो वह भी वहीं थे। वह मेरे सामने वाले कमरे में ही रुके थे, इसलिए एक दिन वह मेरे पास आए और हम नीचे पूल में गए और बातें की। इसके अगले दिन उन्होंने कहीं से मेरा नंबर ले लिया और मुझे मैसेज किया, तुम कहां हो? इसके बाद हम फिर साथ में बाहर गए। तबसे हमारे बीच अच्छी दोस्ती हो गई।' (पढ़ें: 8 साल, 87 टेस्ट के बाद दिनेश कार्तिक खेलेंगे पहला टेस्ट, उनके नाम दर्ज होगा ये अनोखा रिकॉर्ड)
चहल ने कहा, 'मैं जब भी ऑस्ट्रेलिया जाता हूं, मैं उनके साथ मछली पकड़ने जाता हूं। वह बहुत अच्छे होस्ट हैं। उनकी पत्नी ने इंटरनेट से मेरे लिए बटर चिकन बनाना सीख लिया है। मैं जब भी वहां उनसे मिलने जाता हूं, मेरे लिए बटर चिकन तैयार रहता है।'
देखें: युजवेंद्र चहल का ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो