Highlightsअतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है क्योंकि उनके घुटने पर एक बड़ी सर्जरी हुई है।भारत की आठ विकेट की हार के बाद रोहित ने कहा कि दूसरी पारी में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। जब आप 350 रन से पीछे हो तो आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते।
IND vs NZ, 1st Test: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम प्रबंधन ऋषभ पंत की चोट को लेकर 'अतिरिक्त सावधान' रहना चाहता था। घुटने की कई छोटी सर्जरी और एक बड़ी सर्जरी हुई है। रोहित ने कहा कि दूसरी पारी में 99 रन बनाने वाले ऋषभ पंत के साथ टीम सावधानी बरत रही है क्योंकि यह विकेटकीपर बल्लेबाज अभी भी अपने खेल के शीर्ष पर पहुंचने की राह पर है। पंत को अपने ऑपरेशन वाले घुटने में चोट लगी थी और वह तीसरे दिन मैदान से बाहर रहे थे। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘उसके पैर का बहुत बड़ा ऑपरेशन हुआ था। हमें बस थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। जब वह बल्लेबाजी कर रहा था, तब भी वह आराम से नहीं दौड़ रहा था। हमें बस अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है क्योंकि उनके घुटने पर एक बड़ी सर्जरी हुई है। ’’
भारत की आठ विकेट की हार के बाद रोहित ने कहा कि दूसरी पारी में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। जब आप 350 रन से पीछे हो तो आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते। हम आसानी से सस्ते में आउट हो सकते थे लेकिन हमें अपने प्रयास पर गर्व है। जब वे दोनों (सरफराज और पंत) खेल रहे थे तो लगा की हम कर सकते हैं। ऋषभ जिस तरह से बल्लेबाजी करता है वह काफी जोखिम लेता है।
सरफराज ने भी काफी परिपक्वता दिखाई। वह केवल अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहा है और उस तरह की परिपक्वता दिखाने के लिए और अपने दिमाग में यह स्पष्ट करने के लिए कि वह कौन से शॉट खेलना चाहता है। मैंने दूसरे दिन के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हमें पता था कि शुरुआत में मुश्किलें होंगी और बादल छाए रहेंगे लेकिन हमें 50 से कम में आउट होने की उम्मीद नहीं थी।
हम एक मैच के आधार पर अपनी मानसिकता नहीं बदलते: रोहित
कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि भारत सिर्फ एक हार के बाद टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपना नया आक्रामक रवैया नहीं बदलेगा। न्यूजीलैंड ने यहां पहले टेस्ट में भारत को आठ विकेट से हरा दिया, लेकिन टीम ने पहली पारी में 46 रन पर ढेर होने के बाद दूसरी पारी में 462 रन बना कर जबरदस्त संघर्ष दिखाया।
रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम एक मैच या एक श्रृंखला के आधार पर अपनी मानसिकता नहीं बदलते हैं। हम टेस्ट मैच हारने के डर से अपनी मानसिकता नहीं बदलने जा रहे हैं। ’’ भारत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में इसी तरह का रवैया दिखाया और बारिश के कारण दो दिन से अधिक समय गंवाने के बावजूद टीम ने जीत दर्ज की।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह अपनी कोशिश जारी रखने के साथ प्रतिद्वंद्वी टीम को यह संदेश देने के बारे में है कि हम दबाव में या मैच में पिछड़ नहीं रहे हैं। जब आप वास्तव में पीछे होते हैं, तो आप असाधारण चीजें करने की कोशिश करना चाहते हैं और बिना किसी डर के खेलना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम ने हाल के कुछ मैचों में जैसा प्रदर्शन किया है उससे पता चलता है कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं और यह इसी तरह होने वाला है। हमने यहां (बेंगलुरु में) भी बेखौफ क्रिकेट खेला।’’ शर्मा को यकीन है कि न्यूजीलैंड के हाथों पहला टेस्ट आठ विकेट से हारने के बावजूद उनकी टीम उसी तरह वापसी करेगी जैसे इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चार मैच जीतकर की थी।
पहली पारी में घरेलू टेस्ट में अपने न्यूनतम स्कोर 46 रन पर आउट होने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में वापसी की लेकिन आठ विकेट से हार गई । रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा ,‘‘ इस तरह के मैच होते हैं । हम इसे भुलाकर आगे बढेंगे । हमने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच गंवाने के बाद चार मैच जीते हैं । हमें पता है कि हर एक खिलाड़ी को क्या करना है ।’’
उन्होंने स्वीकार किया कि हालात को भांपने में उनसे गलती हुई लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि भारतीय टीम 46 रन पर आउट हो जायेगी । रोहित ने कहा ,‘‘ मैने प्रेस काफ्रेंस में कहा था कि हमें पता था कि शुरूआत में दिक्कत होगी लेकिन हमने यह नहीं सोचा था कि टीम 46 रन पर आउट हो जायेगी । न्यूजीलैंड में अच्छी गेंदबाजी की और हम नाकाम रहे । ’’
उन्होंने कहा ,‘‘ दूसरी पारी में हमने अच्छी बल्लेबाजी की । जब आप 350 रन पीछे हों तो ज्यादा कुछ नहनीं कर सकते । कुछ अच्छी साझेदारियां बनी । हम सस्ते में आउट हो सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ । सरफराज और ऋषभ ने शानदार बल्लेबाजी की । सरफराज ने काफी परिपक्व पारी खेली ।’’
चेन्नई सुपर किंग्स के लिये आईपीएल खेलने वाले रचिन रविंद्र को लाल और काली मिट्टी पर खेलने का अनुभव था जिससे वह रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का डटकर सामना कर सके । पहली पारी में शतक जमाने वाले रविंद्र ने कहा ,‘‘चेन्नई में तैयारियों के दौरान हमने अलग अलग पिचों पर , लाल और काली मिट्टी पर अभ्यास किया जिससे काफी फायदा मिला । ’’
रविंद्र के दादा दादी अभी भी बेंगलुरू में रहते हैं और परिवार के सामने इस तरह की पारी खेलकर उन्हें बहुत अच्छा लगा । उन्होंने कहा ,‘‘ यह अच्छा शहर और बल्लेबाजी के लिये अच्छी विकेट थी । परिवार के सामने खेलना जज्बाती था । इससे यह पारी और खास हो गई।’ शर्मा ने रविवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की शुरुआती पारी में टीम के 46 रन पर आउट होने पर कहा कि ‘वे तीन घंटे’ भारतीय टीम की काबिलियत तय नहीं करेंगे और इस आधार पर उनके खिलाड़ियों के बारे में कोई भी निर्णय अनुचित होगा।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार जज्बा दिखाते हुए 462 रन बनाये लेकिन न्यूजीलैंड इस मुकाबले को आठ विकेट से जीतने में सफल रहा। रोहित ने कहा कि एक सत्र में खराब खेल से उनकी टीम की गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट खेलने और कठिन परिस्थिति से वापसी करने की क्षमता तय नहीं होगी। उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं इस टेस्ट मैच पर ज्यादा ध्यान नहीं देने जा रहा हूं क्योंकि वे तीन घंटे यह तय नहीं करेंगे कि यह टीम क्या है। आप जानते हैं कि उन तीन घंटों के बारे में सोचना और उस आधार पर खिलाड़ियों को आंकना अनुचित होगा।’’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘टीम में हमें सकारात्मक माहौल बनाये रखना जरूरी है। हमें दूसरी पारी में बल्ले से इस मैच में वास्तव में वापसी करने का एक तरीका मिल गया था। हम टेस्ट मैच हार गए लेकिन मुझे लगता है कि हमारे लिए इस मैच बहुत सारी अच्छी चीजें भी हुई हैं।’’ भारतीय कप्तान ने माना कि टीम ने ‘ कुछ गलतियां’ की है लेकिन आगामी मैच से पहले घबराने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस मैच में छोटी-छोटी गलतियां की हैं और हमें इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है। इसका हालांकि यह मतलब नहीं कि सब कुछ खत्म हो गया है। हम पहले भी ऐसे मैच हार चुके हैं और उसके बाद हमने वापसी की है। इसलिए हम कोशिश करेंगे कि इस टेस्ट के बारे में ज्यादा न सोचें।’’
रोहित ने कहा कि टीम का ध्यान 24 अक्टूबर से पुणे में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले एक इकाई के रूप में मजबूत बने रहने पर है। उन्होंने कहा, ‘‘अब, यह घबराहट में आये बिना माहौल को शांत बनाये रखने के बारे में है। यह महत्वपूर्ण है कि हम मजबूत रहें और कोशिश करें और देखें कि हम दूसरे मैच में कैसे जीत हासिल कर सकते हैं।’’
गर्दन में अकड़न के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाने वाले शुभमन गिल के स्थान पर टीम में आये सरफराज खान की बल्लेबाजी से रोहित काफी खुश है। उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ ऐसा लग रहा था कि एक समय हम मैच में आगे है। हमें ऐसा नहीं लगा कि हम 350 से पीछे हैं और यह ऐसी चीज है जिस पर मुझे वास्तव में गर्व है।
यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि शुभमन इस मैच से चूक गए। सरफराज ने उस मौके का फायदा उठाया और 100 रन बनाए। यह टीम के लिए अच्छा संकेत है।’’ रोहित ने कहा कि गिल इस समय ठीक महसूस कर रहे हैं और दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में किया जाएगा।