8 साल, 87 टेस्ट के बाद दिनेश कार्तिक खेलेंगे पहला टेस्ट, उनके नाम दर्ज होगा ये अनोखा रिकॉर्ड

Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट में चोटिल साहा की जगह चुना गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 3, 2018 10:54 AM2018-06-03T10:54:14+5:302018-06-03T10:54:14+5:30

Dinesh Karthik set to play his first test since 2010 and after missing 87 test vs Afghanistan | 8 साल, 87 टेस्ट के बाद दिनेश कार्तिक खेलेंगे पहला टेस्ट, उनके नाम दर्ज होगा ये अनोखा रिकॉर्ड

दिनेश कार्तिक

googleNewsNext

नई दिल्ली, 03 जून: अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट के लिए चोटिल विकेटकीपर रिद्धिमाना साहा की जगह दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने शनिवार को साहा के चोटिल होने की वजह से इस टेस्ट में न खेलने और उनकी जगह कार्तिक को शामिल करने की घोषणा की।

इसके साथ ही दिनेश कार्तिक की 8 साल के लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया में वापसी हो गई है। कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।  

दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज होगा अनोखा रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में उतरते ही कार्तिक के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। दिनेश कार्तिक इस मैच में खेलने के साथ ही सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों के बाद वापसी करने वाले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। 

2010 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने के बाद से कार्तिक ने अब तक 87 टेस्ट मैचों में नहीं खेले हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पार्थिव पटेल के नाम था, जिन्होंने 83 टेस्ट के लंबे अंतराल के बाद दोबारा टेस्ट मैच खेला था।  (पढ़ें: चोटिल रिद्धिमान साहा अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से बाहर, कार्तिक को मिली जगह)

दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए अब तक अपने 23 टेस्ट में एक शतक और 7 अर्धशतक की बदौलत 1000 रन बनाए हैं। लेकिन उन्होंने 157 प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक 27 शतक और 41 अर्धशतकों की बदौलत 9214 रन बनाए हैं। 

Open in app