Ranji Trophy: महाराष्ट्र ने ओडिशा को 10 विकेट से हराया, नॉकआउट की दौड़ से लगभग हुई बाहर

जीत के बाद भी महाराष्ट्र की टीम नॉकआउट की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है जो 28 अंक के साथ ग्रुप की तालिका में पांचवें स्थान पर है।

By भाषा | Updated: February 7, 2020 19:25 IST

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में शुक्रवार को चौथे और अंतिम दिन ओडिशा को 10 विकेट से हरा दिया।इस ग्रुप से दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी जिसमें जम्मू कश्मीर (39) ने तालिका में शीर्ष पर है।

महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में शुक्रवार को चौथे और अंतिम दिन ओडिशा को 10 विकेट से शिकस्त देकर सात अंक हासिल किये। टीम हालांकि इस शानदार जीत के बाद भी नॉकआउट की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है जो 28 अंक के साथ ग्रुप की तालिका में पांचवें स्थान पर है।

इस ग्रुप से दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी जिसमें जम्मू कश्मीर (39) ने तालिका में शीर्ष पर है और उसका क्वालीफाई करना लगभग तय है। ओडिशा (35), सेना (33) और हरियाणा (30) की टीमें महाराष्ट्र से ऊपर है।

ओडिशा की पहली पारी में 293 रन के जवाब में महाराष्ट्र ने 543 रन बनाकर पारी घोषित की थी। ओडिशा की टीम ने दूसरी पारी में आज बिना किसी नुकसान के 24 रन से आगे खेलना शुरू किया। गोविंदा पोद्दार की 118 रन (187 गेंद में 14 चौके और दो छक्के) और सलामी बल्लेबाज अनुराग सारंगी की 73 (152 गेंद में 13 चौके) की शानदार पारी के बाद भी टीम 289 रन पर आउट हो गयी।

महाराष्ट्र को चौथी पारी में जीत के लिए 11 ओवर में 40 रन का लक्ष्य मिला जिसे कप्तान अंकित बावने (नाबाद 14) और राहुल त्रिपाठी (नाबाद 21) ने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। जमशेदपुर में खेले गये एक अन्य मैच में झारखंड के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के आधार पर छत्तीसगढ़ को तीन अंक मिले।

छत्तीसगढ़ के पास हालांकि पारी से जीतने का मौका था लेकिन चौथे दिन बारिश के कारण खेल संभव नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ के 559 रन के जवाब झारखंड की टीम पहली पारी में 242 रन पर सिमट गई जिससे उसे फालोआन के लिए मजबूर होना पड़ा। झारखंड ने हालांकि दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 51 बना लिये थे।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या