लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में झटके सबसे ज्यादा विकेट

मलिंगा ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा। उन्होंने इस फॉर्मेट में 99 विकेट ले लिए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 1, 2019 23:12 IST

Open in App

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 99वें विकेट के साथ खेल के इस प्रारूप में सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज बने। मलिंगा ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा।

टेस्ट क्रिकेट से 2011 में संन्यास लेने वाले मलिंगा ने न्यूजीलैंड की पारी के पहले ओवर में कॉलिन मुनरो को बोल्ड करके अफरीदी के 98 विकेट की बराबरी की। 36 साल के मलिंगा ने इसके बाद कॉलिन डि ग्रैंडहोम को 44 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड करके अपने 74वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नया रिकॉर्ड बनाया।

लसिथ मलिंगा के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट में 3.86 की इकॉनमी के साथ 101 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 226 वनडे में ये राइट आर्म फास्ट बॉलर 338 शिकार कर चुका है। 

टॅग्स :लसिथ मलिंगाशाहिद अफरीदीश्रीलंका क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेटन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या