डेविड मिलर (43) की शानदार गेंदबाजी के बाद अंत के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम के चार मैचो में यह तीसरी जीत है, जबकि दिल्ली की टीम की चार मैचों में दूसरी हार है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने लगातार गिरते विकेट के बीच तेजी से रन बनाते हुए 20 ओवर में 166 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 19.2 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
सैम कर्रन ने 2.2 ओवर में 11 रन देकर कुल चार विकेट लिए, जिसमें हैट-ट्रिक शामिल है। सैम ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल (0) को आउट किया और फिर 20वें ओवर की पहली गेंद पर कगिसो रबादो को आउट करने के बाद दूसरी गेंद पर संदीप लमिछाने को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की।
ऋषभ पंत (39) और कॉलिन इनग्राम (38) जब तक मैदान पर थे दिल्ली की जीत पक्की लग रही थी। लेकिन पंत के आउट होने के बाद दिल्ली की टीम ने 8 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए। 16.3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 144 रन था, लेकिन यहां ऋषभ पंत आउट हुए और पूरी टीम 19.2 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, क्रिस मॉरिश, हर्षल पटेल, आवेश खान, संदीप लामिछाने और कगीसो रबादा।
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कर्रन, हारडुस विलजोएन, मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन और मोहम्मद शमी।