हार्दिक पंड्या ने चोट से वापसी करते हुए मुंबई में खेले गए गए डीवाई पाटिल टी20 मैच में 37 गेंदों में शतक जड़ते हुए टीम इंडिया के लिए मजबूती से अपना दावा ठोका।
हार्दिक पंड्या ने इस टूर्नामेंट में मंगलवार को सीएजी के खिलाफ रिलायंस वन की तरफ से खेलते हुए 39 गेंदों में 10 छक्कों की मदद से 105 रन की जोरदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
पंड्या की मंगेतर नताशा ने की तूफानी शतक की तारीफ
हार्दिक की इस पारी पर उनकी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक ने शानदार अंदाज में तारीफ की।
नताशा ने इंस्टाग्राम पर हार्दिक के शतक वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हार्दिक कुंगफू पंड्या का 37 गेंदों में शतक। खतरनाक हिटर वापस आ गया है।' अपने इस पोट्स के साथ नताशा ने दहाड़ते हुए शेर और 'माई हार्ट इज फुल' के इमोजी शेयर किए।
हार्दिक पंड्या 2020 के पहले दिन नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई की थी और इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी थी।
तूफानी शतक जड़ने के एक दिन बाद ही पंड्या ने 29 गेंदों में 46 रन की एक और जोरदार पारी खेलते हुए अपनी टीम रिलायंस वन को डीवाई पाटिल टी20 कप के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। इस दमदार प्रदर्शन से लगभग छह महीने से मैदान से दूर पंड्या ने 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए मजबूती से अपना दावा ठोका है।