कुछ महीनों पहले तक अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय अपनी जिंदगी के संभवत: सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हसीन जहां ने अपने पति शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। न केवल आरोप बल्कि इसके तहत हसीन ने शमी के खिलाफ जहर देकर मारने की कोशिश, शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, शादी के बाद अन्य महिलाओं से संबंध बनाने और रेप सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामले भी दर्ज करा दिए हैं।
अब आलम ये है कि शमी पर गिरफ्तारी की तलवार लटर रही है। इस पूरे घटनाक्रम का शमी के क्रिकेट करियर पर भी प्रभाव पड़ना लगभग तय है। (और पढ़ें- विवाद से मोहम्मद शमी को हो सकता है बड़ा नुकसान, गंवाएंगे इतने करोड़ रुपये!)
साथ ही इस पूरे विवाद का असर हसीन जहां की निजी जिंदगी पर भी पड़ेगा। उनकी शमी से मुलाकात और शादी से पहले की जिंदगी को लेकर बातें शुरू हो गई हैं। आईए, जानते हैं कि हसीन जहां कौन हैं और कैसे उनकी मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई।
शमी से 2012 में हुई हसीन की मुलाकात
मोहम्मद शमी और हसीन ने 2014 में प्रेम विवाह किया था। कहा जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात 2012 में आईपीएल के दौरान हुई थी। तब हसीन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चीयर लीडर का काम कर रही थी। उसी दौरान उनकी शमी से मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे और करीब दो साल के डेट के बाद 2014 में शादी कर ली। शादी के बाद हसीन ने अपना काम छोड़ दिया। दोनों की ढाई साल की बेटी भी है। (और पढ़ें- एक महीने में कैसे बदल गई क्रिकेटर शमी की पूरी दुनिया, पहले जीते थे ऐसी लाइफ)
बंगाल के कोलकाता के हुआ हसीन का जन्म
हसीन जहां का जन्म कोलकाता के एक बंगाली मुस्लिम परिवार में हुआ। यह हसीन की दूसरी शादी है। हसीन जहां के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। वह बचपन से ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखना चाहती थीं लेकिन तब उन्हें मौका नहीं मिला। उनकी पहली शादी 2002 में शेख सैफुद्दीन नाम के शख्स से हुई। शेख सैफुद्दीन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी बाजार इलाके में एक दुकान चलाते हैं। (और पढ़ें- हसीन जहां ने फिर लगाए शमी पर गंभीर आरोप, कहा- 'मोबाइल नहीं हाथ लगता तो शमी दे चुके होते तलाक')
पहले पति से हुआ था लव मैरिज
शेख सैफुद्दीन ने एक टीवी चैनल को बताया कि उन्होंने हसीन से 2002 में लव मैरिज किया था। करीब 8 साल बाद 2010 में दोनों का तलाक हो गया। इस दौरान उनकी दो बेटियां भी हुईं। सैफुद्दीन की बड़ी बेटी 14 साल की है जबकि छोटी बेटी की उम्र 10 साल है। सैफुद्दीन के अनुसार उनकी बेटियों से हसीन की बात हफ्ते में दो या तीन बार होती रहती है। (और पढ़ें- मोहम्मद शमी की पत्नी के पहले पति आए सामने, कहा- बहुत महत्वाकांक्षी हैं हसीन जहां)