IPL 2020: पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने किया आलोचनाओं को खारिज, बचाव में दी ये दलील

टूर्नामेंट के छह मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 313 रन बनाने वाले राहुल को मैच के सातवें ओवर में अभिषेक शर्मा ने आउट किया...

By भाषा | Published: October 09, 2020 7:51 PM

Open in App

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 69 रन की करारी शिकस्त झेलने के बाद अपनी धीमी बल्लेबाजी की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि स्ट्राइक रेट को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता है। जीत के लिए 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 132 रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज राहुल 14 गेंद में 68.75 के स्ट्राइकरेट से महज 11 रन बना सके।

राहुल ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ स्ट्राइक रेट पर जरूरत से ज्यादा ध्यान दिया जाता है। मेरे लिये सिर्फ यह मायने रखता है कि मैं अपनी टीम को कैसे जीत दिला सकता हूं। किसी दिन अगर मेरा स्ट्राइक रेट 120 का रहा और हम मैच जीत गये तो मेरे लिये यह अच्छा है। मैं ऐसे ही बल्लेबाजी करता हूं और जिम्मेदारी उठाना पसंद करता हूं।’’

कप्तान ने कहा कि हर किसी को अपनी भूमिका की जिम्मेदारी लेनी होगी। छह मैचों में टीम की पांचवीं हार के बाद उन्होंने कहा, ‘‘एक कप्तान के तौर पर आपको जिम्मेदारी लेनी होगी। हम सब गलतियाँ करते हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैंने कुछ गलतियां नहीं की हैं, लेकिन आप एक कप्तान, एक बल्लेबाज के रूप में सीखते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम में हर खिलाड़ी की एक अलग भूमिका होती है और हर मैच के बीच में भूमिकाएं बदल सकती हैं। इसलिए, मैंने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की और स्थिति का आकलन करने की कोशिश की और उसी के अनुसार खेला।’’

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान डेविड वार्नर (52) और जॉनी बेयरस्टॉ (97) की शानदार पारियों से 201 रन बनाने के बाद पंजाब की पारी को 16.5 ओवर में 132 रन समेट दिया। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने 12 रन देकर तीन विकेट चटकाएं जिसमें खतरनाक निकोलस पूरन का भी विकेट शामिल था।

राशिद ने कहा, ‘‘ मैं बस अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दे रहा था, खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डाल रहा था। मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा था। आपको बल्लेबाज की कमजोरी के मुताबिक गेंदबाजी करनी होती है और मैं सफलता के लिए वही करने की कोशिश कर रहा हूं।’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)केएल राहुलकिंग्स इलेवन पंजाबसनराइजर्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या