ख्वाजा, वलीपुरम, स्पेट आईसीसी एसोसिएट सदस्य निदेशक चुने गए

By भाषा | Updated: December 19, 2020 19:07 IST

Open in App

दुबई, 19 दिसंबर इमरान ख्वाजा, महिंदा वलीपुरम और नील स्पेट शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एसोसिएट सदस्य निदेशक के रूप में चुने गये।

आईसीसी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एसोसिएट सदस्यों की बैठक की शर्तों के संदर्भ में मतदान को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में गुप्त तरीके से आयोजित किया गया था जिसमें सभी मतदाताओं (प्रत्येक वोटिंग एसोसिएट सदस्य और प्रत्येक क्षेत्रीय प्रतिनिधि) के मतदान थे। ’’

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ मतदान 14 से 18 दिसंबर 2020 तक चला। इसमें इमरान ख्वाजा को 34, महिंदा वलीपुरम को 19 और नील स्पेट को 16 वोट मिले।’’

स्पेट पहले आईसीसी बोर्ड में रह चुके है और वह फिलहाल सीईसी समिति में एक सहयोगी प्रतिनिधि है। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट स्पेट बरमूडा क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। ख्वाजा और वलीपुरम दोनों पहले से ही बोर्ड में एसोसिएट सदस्य प्रतिनिधि हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या