बेंगलुरु, 26 सितंबर। कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए मैच में गुरुवार को झारखंड को 123 रन से करारी शिकस्त दी। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 285 रन बनाए।
उसकी तरफ से पवन देशपांडे (70), कप्तान मनीष पांण्डेय (52) और देवदत्त पड्डिकल (58) ने अर्धशतक जमाए। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किये गये के एल राहुल ने 51 गेंदों पर 29 रन बनाए। झारखंड की टीम इसके जवाब में 37.5 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। ऑलराउंडर के गौतम ने 7.5 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट लिए।
एक अन्य मैच में आंध्र ने गोवा को सात विकेट से हराया। गोवा ने निर्धारित 21 ओवरों में नौ विकेट पर 107 रन बनाए। आंध्र की तरफ से पृथ्वीराज यारा ने 21 रन देकर पांच विकेट लिए। आंध्र ने 20.2 ओवर में तीन विकेट पर 112 रन बनाकर जीत दर्ज की।
सौराष्ट्र ने ग्रुप ए के ही एक मैच में अर्पित बासवदा के नाबाद 92 रन की मदद से केरल को तीन विकेट से पराजित किया। केरल की टीम निर्धारित 34 ओवरों में नौ विकेट पर 186 रन ही बना सकी। सौराष्ट्र ने 33.4 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। बेंगलुरु चरण के पहले दो दिन के मैच बारिश से धुल गये थे।