VIJAY HAZARE TROPHY 2024-25 Final: 18 जनवरी को खिताबी टक्कर?, करुण नायर के सामने मयंक अग्रवाल, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

VIJAY HAZARE TROPHY 2024-25 Final: विदर्भ के कप्तान करुण नायर का सामना कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल के बीच है। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 17, 2025 01:45 PM2025-01-17T13:45:29+5:302025-01-17T13:47:01+5:30

VIJAY HAZARE TROPHY 2024-25 Final Karnataka vs Vidarbha 18 january Kotambi Stadium Vadodara Live Streaming: When and where to watch live? | VIJAY HAZARE TROPHY 2024-25 Final: 18 जनवरी को खिताबी टक्कर?, करुण नायर के सामने मयंक अग्रवाल, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

file photo

googleNewsNext
Highlights चार बार की चैंपियन कर्नाटक की नजर पांचवीं विजय हजारे ट्रॉफी पर है। कर्नाटक ने हरियाणा को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शानदार जीत के साथ विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर की। 

VIJAY HAZARE TROPHY 2024-25 Final: लो जी 2 टॉप टीम फाइनल में पहुंच गई है। विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट खिताबी मुकाबला 18 जनवरी को वड़ोदरा में खेला जाएगा। विदर्भ का सामना कर्नाटक से होगा। विदर्भ के कप्तान करुण नायर का सामना कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल के बीच है। विदर्भ ने महाराष्ट्र पर 69 रन की शानदार जीत के साथ विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर की। कर्नाटक ने हरियाणा को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। चार बार की चैंपियन कर्नाटक की नजर पांचवीं विजय हजारे ट्रॉफी पर है। 

 

VIJAY HAZARE TROPHY 2024-25 Final: देखिए शेयडूल

विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 का फाइनल कब और कहाँ हो रहा है? कर्नाटक और विदर्भ के बीच वीएचटी फाइनल शनिवार (18 जनवरी) को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में होने वाला है।

कर्नाटक बनाम विदर्भ वीएचटी 2024/25 फाइनल किस समय शुरू होगा? कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला दिन-रात का होगा, जो शनिवार, 18 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे शुरू होने वाला है और टॉस 20 मिनट पहले दोपहर 1 बजे होगा।

विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल कहां और कैसे देखें? कर्नाटक बनाम विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 फाइनल का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 खेल चैनल पर उपलब्ध होगा, जबकि विजय हजारे ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी।

ध्रुव शोरे और यश राठौड़ के शतक के अलावा फॉर्म में चल रहे करुण नायर के अर्धशतक से विदर्भ ने बृहस्पतिवार को यहां महाराष्ट्र को 69 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। विदर्भ का सामना शनिवार को यहां खिताबी मुकाबले में चार बार के चैंपियन कर्नाटक से होगा।

विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने पर शौरी के 114 रन (120 गेंद, 14 चौक, एक छक्का), राठौड़ के 116 रन (101 गेंद, 14 चौके, एक छक्का) और नायर के नाबाद 88 रन (44 गेंद, नौ चौके, पांच छकके) की बदौलत तीन विकेट पर 380 रन का विशाल स्कोर बनाया।

इसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम कभी भी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और अर्शिन कुलकर्णी (90) और अंकित बावने (50) के अर्द्धशतकों के बावजूद सात विकेट पर 311 रन ही बना सकी। निखिल नाइक ने अंत में 26 गेंद में 49 रन की आक्रामक पारी खेलकर महाराष्ट्र का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज शोरे और राठौड़ ने 34.4 ओवर में 224 रन जोड़कर विदर्भ को शानदार शुरुआत दिलाई। यह साझेदारी तब टूटी जब बाएं हाथ के स्पिनर सत्यजीत बाचव ने राठौड़ को आउट किया। शोरे भी चार ओवर बाद तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की गेंद पर बावने को आसान कैच देकर पवेलियन लौट गए।

इन दोनों के जल्दी आउट होने के बावजूद महाराष्ट्र को कोई राहत नहीं मिली। नायर और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (51 रन, 33 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) ने लगातार बड़े शॉट खेले। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए करीब 10 ओवर में 93 रन जोड़कर विदर्भ को 300 रन के पार पहुंचाया।

जितेश अपना अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद आउट हो गए लेकिन करुण ने अंतिम ओवर में तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी पर दो छक्के और तीन चौकों से 24 रन बनाए। विदर्भ ने अंतिम सात ओवर में 100 से अधिक रन लुटाए। करुण ने भी इस टूर्नामेंट में 752 के अविश्वसनीय औसत से अपने रनों की संख्या 752 तक पहुंचाई।

उनके लिस्ट ए करियर का औसत भी टूर्नामेंट के पहले के 31.74 से बढ़कर 41.34 पर पहुंच गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (07) का विकेट जल्द गंवा दिया जिन्होंने दर्शन नालकंडे की गेंद पर जीतेश को कैच थमाया। इसके बाद महाराष्ट्र की टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी। विदर्भ के लिए तेज गेंदबाज नालकंडे और नचिकेत भूटे ने भी तीन-तीन विकेट लिए।

 

Open in app