इस खिलाड़ी ने जड़ा विजय हजारे ट्रॉफी इतिहास का पहला दोहरा शतक, 18 चौके और 9 छक्के से मचाया धमाल

करणवीर की शानदार पारी की बदौलत ही उत्तराखंड ने पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट खोकर 366 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

By विनीत कुमार | Published: October 06, 2018 8:41 PM

Open in App

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर: उत्तराखंड के करणवीर कौशलविजय हजारे ट्रॉफी सहित भारत की लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं। सिक्किम के खिलाफ शनिवार को मैच में करणवीर ने केवल 135 गेंदों पर 202 रनों की धुआंधार पारी खेली। करीब 149.63 की स्ट्राइक रेट से खेली गई अपनी पारी में करणवीर ने 18 चौके और 9 छक्के लगाए।

इसके साथ करणवीर विजय हजारे ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे के सबसे अधिक 187 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा। रहाणे ने ये पारी मुंबई की ओर से 2007-08 में महाराष्ट्र के खिलाफ खेली थी।

करणवीर की शानदार पारी की बदौलत ही उत्तराखंड ने पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट खोकर 366 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। करणवीर के साथ ओपनिंग करने उतरे विनीत सक्सेना भी शतकीय पारी खेली। विनीत ने 133 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 100 रन बनाए। करणवीर और विनीत ने पहले विकेट के लिए 42.2 ओवर में 296 रनों की साझेदारी की।

करणवीर और विनीत की साझेदारी से शिखर धवन और आकाश चोपड़ा के बीच 2007-08 में हुई साझेदारी का रिकॉर्ड भी टूटा। धवन और आकाश ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 2007-08 के विजय हजार ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ 277 रनों की साझेदारी की थी।

उत्तराखंड की ओर से केवल यही दो बल्लेबाज आउट हो सके। जवाब में सिक्किम की टीम 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 167 रन बना सकी और उत्तराखंड ने 199 रनों से जीत हासिल की।

करणवीर ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और केवल 38 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। इसके बाद उन्होंने 71 गेंदों पर शतक और फिर 101 गेंदों पर 150 रन बना लिये। लिस्ट-ए क्रिकेट में करणवीर का ये तीसरा शतक हैं।

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीउत्तराखण्डकरणवीर कौशल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या