जो रूट की नजरें अगले साल पहला आईपीएल खेलने पर : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: October 13, 2021 19:23 IST

Open in App

लंदन, 13 अक्टूबर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण करना चाहते हैं और 2022 की नीलामी में अपना नाम देंगे ।

‘डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार रूट की ख्वाहिश आईपीएल खेलने की है जो 2018 में हुई नीलामी में बिक नहीं सके थे । अगले साल दो नयी टीमों के आने से उनके खेलने की संभावना है ।

बीसीसीआई 2022 आईपीएल में दो नयी टीमों को उतारेगा जिससे 16 विदेशी खिलाड़ियों के लिये जगह बनेगी । अगले साल की नीलामी में लगभग सभी खिलाड़ियों की फिर बोली लगेगी ।

रूट ने पिछले साल ही आईपीएल खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन फिर नीलामी में भाग नहीं लिया ।

उन्होंने कहा था ,‘‘ अपने कैरियर में कभी मैं आईपीएल खेलना चाहता हूं । मैं इसका अनुभव लेना चाहता हूं । लेकिन इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतना अधिक है कि नीलामी में भाग लेने का सही समय नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या