जसप्रीत बुमराह को मिला बड़ा मौका, केपटाउन टेस्ट में किया अपना टेस्ट डेब्यू

स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में किया अपना टेस्ट डेब्यू

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 5, 2018 14:54 IST

Open in App

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के साथ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया है। बुमराह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 290वें खिलाड़ी बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह वनडे और टी20 में भारतीय टीम का महत्वूर्ण हिस्सा बन गए हैं लेकिन उन्हें अब तक टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला था।

 बुमराह ने अब तक अपने 26 प्रथम श्रेणी मैचों में 89 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच ठीक एक साल पहले 1-4 जनवरी को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में झारखंड के खिलाफ खेला था। बुमराह ने अब तक 31 वनडे में 56 और 32 टी20 में 40 विकेट झटके हैं।

बुमराह को केपटाउन टेस्ट शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप सौंपी। बीसीसीआई ने बुमराह को टेस्ट कैप दिए जाने का वीडियो शेयर किया है। 

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट डेब्यू करने वाले सातवें भारतीय बने बुमराह बुमराह दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट डेब्यू करने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 1992-93 अजय जडेया और प्रवीण आमरे, 1996-97 में डोड्डा गणेश, 2001-02 में वीरेंद्र सहवाग और दीप दासगुप्ता, 2010-11 में जयदेव उनादकट ने दक्षिण अफ्रीका में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

24 वर्षीय बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अपना वनडे डेब्यू 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और टी20 डेब्यू 26 जनवरी 2016 को इसी टीम के खिलाफ किया था। एक साल के अंदर ही उनकी गिनती वनडे और टी20 के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में होने लगी है। 

 

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहभारत Vs दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्टभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या