ENG vs PAK: मैच से कुछ घंटे पहले अस्पताल में भर्ती थी बेटी, वापस लौट जेसन रॉय ने शतक जड़ दिलाई इंग्लैंड को जीत

Jason Roy: इंग्लैंड के स्टार ओपनर जेसन रॉय ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी मैच जिताऊ शतकीय पारी के बाद खुलासा किया कि अपनी बेटी के बीमार होने की वजह से सो नहीं पाए थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 18, 2019 2:08 PM

Open in App
ठळक मुद्देजेसन रॉय ने 89 गेंदों में 114 रन की पारी खेलते हुए इंग्लैंड को पाकिस्तान पर दिलाई जीतमैच से ठीक पहले जेसन रॉय की बेटी बीमार पड़ गई थीं, उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था

जेसन रॉय ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए चौथे वनडे में अपनी 89 गेंदों में 114 रन की दमदार पारी की मदद से इंग्लैंड की 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई। इस शानदार जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली।

मैच के बाद जेसन रॉय ने खुलासा किया क्यों ये शतक बनाना उनके लिए आसान नहीं था और ये उनके लिए बेहद भावुक शतक था। 

मैच से ठीक पहले बीमार पड़ गई थीं जेसन रॉय की बेटी

दरअसल, इस मैच से पहले जेसन रॉय की सात हफ्ते की बेटी बीमार पड़ गई थी और उसे 1.30 बजे रात को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। रॉय को सुबह 8.30 बजे तक वहां रुकना पड़ा और मैच से पहले वह कुछ घंटे की नींद ही ले पाए थे। मैच खत्म होने के तुरंत बाद भी रॉय अपनी बेटी के पास अस्पताल चले गए। उनकी बेटी की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

जेसन रॉय ने अस्पताल से लौट जड़ा दमदार शतक

मैच के बाद 28 वर्षीय जेसन रॉय ने कहा, 'मेरी सुबह थोड़ी खराब रही थी इसलिए ये (पारी) मेरे और मेरे परिवार के लिए विशेष है। मुझे अपनी नन्ही (बेटी) को सुबह 1.30 बजे अस्पताल ले जाना पड़ा। मैं वहा सुबह 8.30 बजे तक रहा और फिर वापस आकर कुछ घंटे की नींद ली और वॉर्म-अप से ठीक पहले मैदान में पहुंचा और फिर शतक जड़ा। ये बहुत ही इमोशनल शतक था।'

अपने शतक पर उन्होंने कहा, 'मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हूं। ये मेरी सबसे बेहतरीन पारियों में से एक नहीं थी। लेकिन तीन अंकों में पहुंचना खास अहसास था, मुझे नहीं लगा कि ये (शतक) बनेगा।'

341 रन के जवाब में जेसन रॉय की पारी की मदद से इंग्लैंड की टीम तेजी से जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन 201 रन के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड ने अगली 10 गेंदों में 7 रन के अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए और 216/5 के स्कोर के साथ संकट में घिरी नजर आने लगी। 

लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स ने 71 रन की नाबाद पारी खेलते हुए इंग्लैंड को 3 गेंदें बाकी रहते हुए 3 विकेट से शानदार जीत दिला दी। जेसन रॉय को उनकी 89 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से खेली गई 114 रन की शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने बाबर आजम (115) के शतक और फकर जमान (57) के अर्धशतक की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट पर 340 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए टॉम कर्रन ने बाबर आजम समेत 4 विकेट झटके। 

टॅग्स :जेसन रॉयपाकिस्तानइंग्लैंडबेन स्टोक्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या