SRH vs RR, Qualifier 2:आईपीएल 2024 के दूसरे क्लीफायर मैच में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच गई है। अब वह 26 मई को खिताबी भिड़ंत के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से चेन्नई के इसी एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भिड़ेगी। इस मुकाबले में 176 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स टीम 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 139 रन बना सकी। टीम के लिए ध्रुव जुरेल ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 42 रनों का योगदान दिया। लेकिन शेष अन्य बल्लेबाज एसआरएच की गेंदबाजी के सामने बौने साबित हुए। खासकर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ रॉयल्स के बल्लेबाज बिल्कुल भी नहीं चले।