Jason Roy: आईपीएल खेलने से किया था मना!, इंग्लैंड के बल्लेबाज पर ECB ने बड़ी कार्रवाई, दो मैचों का बैन, 2500 पाउंड का जुर्माना

Jason Roy Banned: दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इंग्लैंड के 31 वर्षीय क्रिकेटर जैसन रॉय को टाइटंस ने उनकी मूल कीमत दो करोड़ रुपये में खरीदा था।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 23, 2022 13:57 IST

Open in App
ठळक मुद्देगुजरात की टीम के लिये यह बड़ा झटका था।इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उस घटना का खुलासा नहीं किया है।2500 पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया है।

Jason Roy Banned: इंग्लैंड के बल्लेबाज जैसन रॉय पर खेल की साख को ठेस पहुंचाने के लिये दो अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उस घटना का खुलासा नहीं किया है जिसकी वजह से प्रतिबंध लगाया गया है।

ईसीबी ने कहा कि रॉय ने स्वीकार किया है कि उसका आचरण क्रिकेट के हितों के अनुकूल नहीं था या उससे क्रिकेट, ईसीबी और खुद उनकी छवि को ठेस पहुंची है। उनका प्रतिबंध अगले दो मैचों का है लेकिन अच्छे बर्ताव के आधार पर उसे 12 महीने के लिये निलंबित किया गया है। उन पर 2500 पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया है।

इंग्लैंड के बल्लेबाज जैसन रॉय ने बायो बबल की थकान का हवाला देकर आईपीएल से नाम वापिस ले लिया था, जिससे टूर्नामेंट शुरू होने से तीन सप्ताह पहले गुजरात टाइटंस टीम को करारा झटका लगा था। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इंग्लैंड के 31 वर्षीय क्रिकेटर जैसन रॉय को टाइटंस ने उनकी मूल कीमत दो करोड़ रुपये में खरीदा था।

गुजरात की टीम के लिये यह बड़ा झटका था, क्योंकि युवा शुभमन गिल के अलावा उन्होंने रॉय के रूप में एक ही विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज चुना था। रॉय ने इससे पहले भी निजी कारणों से 2020 सत्र से नाम वापिस ले लिया था जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा था।

आईपीएल का 15वां सत्र 26 मार्च से शुरू होकर मई के अंतिम सप्ताह तक चलेगा। रॉय पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेले थे जबकि इस साल उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में भी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये खेले थे।

टॅग्स :आईपीएल 2022IPLबीसीसीआईइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डगुजरात टाइटन्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या