ENG vs PAK: दूसरे टेस्ट में पड़ा खलल, जेम्स एंडरसन ने कहा, 'खराब रोशनी के नियम में रियायत होनी चाहिए'

James Anderson: पाकिस्तान के खिलाफ साउथम्पटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन खराब रोशनी की वजह से कई बार विलंब के बाद जेम्स एंडरसन ने खराब रोशनी से जुड़े फैसलों में रियायत की अपील की है

By भाषा | Updated: August 15, 2020 15:24 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने खराब रोशनी से जुड़े नियमों में रियायत की मांग की हैइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दो दिन खराब रोशनी से खेल बाधित होने से प्रभावित रहे

साउथम्पटन: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण कई बार विलंब के बाद खेल समय से पहले खत्म होने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने खराब रोशनी से जुड़े फैसलों में रियायत की अपील की।

दूसरे दिन सिर्फ 40.2 ओवर का खेल हो सका। उस समय पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 223 रन बनाये थे।  एंडरसन ने ‘द गार्डियन’ से कहा, ‘‘यह दुखद है लेकिन लग नहीं रहा था कि बल्लेबाजों को इतनी परेशानी हो रही है। पता नहीं चाय के समय क्या रीडिंग थी।’’

स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया खेल रोकने का फैसला सही

वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने बीबीसी से कहा, ‘‘अधिकारी सही थे जो खेल रोक दिया  काफी अंधेरा हो गया था और ऐसे में खेलना मुश्किल था।’’

वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कहा, ‘‘मैं खेलने के लिये तैयार था लेकिन फैसला अंपायरों का था। उनकी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करने की भी थी कि कोई चोटिल नहीं हो जाये।’’

पूर्व क्रिकेटर लंबे समय से खराब रोशनी को लेकर आईसीसी के नियमों की आलोचना करते आये हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने तो गुलाबी गेंद के इस्तेमाल का सुझाव दिया है।

टॅग्स :जेम्स एंडरसनइंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या