इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने पहली गेंद पर विकेट लेकर रचा इतिहास, बना दिया यह अनोखा रिकॉर्ड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहली गेंद पर विकेट लेकर इतिहास रच दिया और एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By सुमित राय | Updated: December 26, 2019 18:32 IST

Open in App
ठळक मुद्देजेम्स एंडरसन ने पहली गेंद पर विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।एंडरसन ने पहली ही गेंद पर ही डीन एल्गर को आउट करके शानदार शुरुआत की।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पहली गेंद पर विकेट लेकर इतिहास रच दिया और एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपना 150वां टेस्ट मैच खेल रहे जेम्स एंडरसन ने पहली ही गेंद पर ही डीन एल्गर को आउट करके शानदार शुरुआत की।

जेम्स एंडरसन टेस्ट सीरीज के शुरुआत में पहली गेंद पर विकेट लेने का कारनामा करने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बने। उनसे पहले दुनियाभर के 7 गेंदबाज 8 बार यह कारनामा कर चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में यह नौवां अवसर है, जबकि सीरीज की पहली गेंद पर कोई बल्लेबाज पवेलियन लौटा। एल्गर से पहले के इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ और स्टैन वर्थिंगटन, दक्षिण अफ्रीका के जिमी कुक, बांग्लादेश के हनान सरकार, भारत के वसीम जाफर, न्यूजीलैंड के टिम मैकिनटोश और भारत के केएल राहुल श्रृंखला की पहली गेंद पर आउट हो चुके हैं।

बांग्लादेशी खिलाड़ी हनान सरकार दो बार टेस्ट सीरीज शुरू होने पर पहली गेंद पर पवेलियन लौट चुके हैं। संयोग से दोनों अवसरों पर प्रतिद्वंद्वी वेस्टइंडीज की टीम और गेंदबाज पेड्रो कोलिन्स थे, जिन्होंने हनान सरकार को आउट किया था।

 

टॅग्स :जेम्स एंडरसनइंग्लैंड क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या