40 साल की उम्र में भी जमकर चल रहा है इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला, लगाया 57वां शतक

वसीम जाफर ने रणजी ट्रॉफी का 40वां शतक पूरा किया, जो इस टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया सबसे ज्यादा शतक है।

By सुमित राय | Updated: January 17, 2019 11:06 IST

Open in App

शानदार फॉर्म में चल रहे अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम विदर्भ को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। जाफर और संजय रामास्वामी के नाबाद शतकों की बदौलत विदर्भ ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए थे। इससे पहले उत्तराखंड की टीम 355 रनों पर सिमट गई थी।

उत्तराखंड के 355 रनों के जवाब में विदर्भ को वसीम जाफर ने फैज फजल के साथ मिलकर शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन फैज 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जाफर ने रामास्वामी के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे दिन कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वसीम जाफर 153 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 111 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि संजय रामास्वामी ने 212 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 112 रन बनाए थे, जिसमें 16 चौके शामिल हैं।

रणजी ट्रॉफी में बनाए हैं कई रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी में वसीम जाफर ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ने के लिए अन्य खिलाड़ियों को काफी मेहनत करनी होगी। आज हम आपको बता रहे हैं वसीम जाफर के रणजी ट्रॉफी और फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड्स के बारे में।

लगाया रणजी ट्रॉफी का 40वां शतक

उत्तराखंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए वसीम जाफर ने 40 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी का 40वां शतक पूरा किया, जो इस टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया सबसे ज्यादा शतक है। यह वसीम जाफर के फर्स्ट क्लास करियर का 57वां शतक था। जाफर ने इसके अलावा टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए 5 शतक और लिस्ट ए मैचों में 10 शतक लगाए हैं।

रणजी ट्रॉफी के अन्य रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा मैच- 147 मैचसबसे ज्यादा रन- 11500+ रनसबसे ज्यादा अर्धशतक- 85 अर्धशतकसबसे ज्यादा कैच- 191 कैच

जाफर के नाम फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच- 250प्रथम श्रेणी क्रिकेट रन- 18,900+प्रथम श्रेणी क्रिकेट औसत- 51+प्रथम श्रेणी क्रिकेट शतक- 57प्रथम श्रेणी क्रिकेट अर्धशतक- 87

टॅग्स :वसीम जाफररणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या