IPL 2023: पहली बार पू्र्वोत्तर के गुवाहाटी में होगा आईपीएल मैच, जानिए कब और किसके बीच होंगे मुकाबले

आईपीएल 2023 के मुकाबले कुल 12 स्थानों पर खेले जाएंगे। इस बार अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला के स्टेडियम पर मुकाबले खेले जाएंगे।

By शिवेंद्र राय | Updated: February 18, 2023 16:27 IST

Open in App
ठळक मुद्देपहली बार पू्र्वोत्तर के किसी शहर में खेला जाएगा आईपीएल मैचगुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने दो घरेलू मैच खेलेगीगुवाहाटी का एसीए स्टेडियम 5 और 8 अप्रैल को आईपीएल के दो मैचों की मेजबानी करेगा

नई दिल्ली: इंडिया का त्यौहार कहे जाने वाले आईपीएल के नए सीजन की घोषणा हो गई है। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी। इस बार टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में गुजरात का मुकाबला धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

31 मार्च को पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। इसमें  18 डबल हेडर यानी एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स डिफेंडिंग चैंपियन है।

इस बार के आईपीएल में ऐसा पहली बार होगा जब पू्र्वोत्तर के किसी राज्य में मैच का आयोजन होगा। गुवाहाटी अप्रैल 2023 में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों की मेजबानी करेगा। गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड होगा। गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स की टीम पांच अप्रैल को पहले मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी जबकि आठ अप्रैल को दूसरे मैच में उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

असम क्रिकेट संघ (एसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतम महानता ने बीसीसीआई के इस फैसले  पर खुशी जताते हुए कहा, "हमें यह घोषणा कर खुशी हो रही है कि गुवाहाटी का एसीए स्टेडियम पांच अप्रैल और आठ अप्रैल 2023 को टाटा आईपीएल के दो मैचों की मेजबानी करेगा।"

बता दें कि आईपीएल 2023 के मुकाबले कुल 12 स्थानों पर खेले जाएंगे। इस बार अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला के स्टेडियम पर मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल 2023 में दोपहर के मैच 3.30 बजे, शाम के मैच 7.30 बजे शुरू होंगे।  एक टीम लीग दौर में सात मैच अपने घरेलू मैदान और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी। 

आईपीएल 2019 के बाद पहली बार सभी टीमों के होमग्राउंड पर खेला जाएगा। 2020 में कोरोनावायरस महामारी के कारण यूएई में टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। वहीं, 2021 में भारत के कुछ मैदानों पर मैच खेले गए थे, लेकिन बीच में कोरोना महामारी के कारण उसे बीच में रोका गया था और वह यूएई में शिफ्ट हो गया था।

टॅग्स :आईपीएल 2023असमGuwahatiराजस्थान रॉयल्सबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या