जल्द ही टॉस शो में खिलाड़ियों से बात करते नजर आएंगे हरभजन सिंह

टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह जल्द ही जल्द ही अपने टॉक शो में बात करते नजर आएंगे।

By सुमित राय | Updated: May 7, 2018 23:12 IST

Open in App

पुणे, सात मई। टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह जल्द ही जल्द ही अपने टॉक शो में बात करते नजर आएंगे। स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना टॉक शो 'क्विक हील भज्जी ब्लास्ट विद सीएसके' शुरू किया, जिसमें शीर्ष भारतीय और विदेशी खिलाड़ी नजर आएंगे।

पुणे के एक होटल में सोमवार को आयोजित एक समारोह में इस शो के लांच की घोषणा की गई। इस मौके पर हरभजन ने अपनी हाजिर जवाबी और आत्मविश्वास से सभी सवालों के जवाब दिए।

हरभजन इस टॉक शो में चेन्नई सुपर किंग्स के साथी खिलाड़ियों से क्रिकेट और उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल पूछेंगे। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू के दौरान अधिकांश क्रिकेट सितारे बड़े गरिमापूर्ण और सभ्य नजर आते हैं, लेकिन कोई ड्रेसिंग रूम में देखे तो पता चलेगा कि सच्चाई क्या है।

यह शो 20 से 25 मिनट की अवधि तक होगा, जिसमें ड्रेसिंग रूम के अनौपचारिक व मस्ती भरे माहौल के बारे में चर्चा की जाएगी। इसमें रैपिड फायर, रैप बैटल और ओपिनियन्स और हू सेड वट जैसे खेल होंगे। इसमें खिलाड़ियों के मैच के बाद पर्दे के पीछे के राज बताए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि शरारतें उनकी बातचीत का हिस्सा होती है। मैं इसी अनछुए पहलू को लोगों के सामने इस शो के जरिए लाउंगा।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)हरभजन सिंहचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या