खाली स्टेडियम में आईपीएल आयोजित करवाने पर हार्दिक पंड्या ने दी राय, जानिए क्या कहा

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान खाली स्टेडियम में आईपीएल मैचोंं का आयोजित करवाने पर अपनी राय दी है, जानिए क्या कहा

By भाषा | Updated: April 26, 2020 06:38 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2020 को बीसीसीआई ने कोरोना की वजह से किया है अनिश्चितकाल के लिए स्थगितकोरोना लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम लाइव सेशन में हार्दिक और क्रुणाल दिनेश कार्तिक के साथ आए नजर

नई दिल्ली: भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन खाली स्टेडियम में होने का विकल्प खुला होना चाहिए।

हार्दिक ने दिनेश कार्तिक के साथ इंस्टाग्राम चैट में कहा, ‘‘दर्शकों के बिना यह अलग तरह का अनुभव होगा। हमें (आईपीएल में) दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेलने की आदत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने रणजी ट्राफी में बिना दर्शकों के खेला है।

अगर बिना दर्शकों के आईपीएल होगा तो यह अच्छा विकल्प होगा। कम से कम लोगों का घर में रहते हुए मनोरंजन होगा।’’ इस मौके पर हार्दिक के साथ क्रुणाल पंड्या भी मौजूद थे जो आईपीएल पर उनकी बात से सहमत दिखे।

हार्दिेक ने ‘कॉफी विद करण’ टेलीविजन कार्यक्रम में हुए विवाद पर पूछे जाने पर कहा कि हल्के अंदाज में कहा कि उन्हें कॉफी का वह कप महंगा पड़ा। हार्दिेक ने कहा, ‘‘ मैं कॉफी नहीं पीता हूं, मैं ग्रीन टी पीता हूं। मैंने केवल एक बार कॉफी पी और मेरे लिए बहुत महंगी साबित हुई।’’ 

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या